Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रणजी ट्रॉफी: उर्विल के शतक से गुजरात ने सौराष्ट्र को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

उर्विल के 140 रनों की बदौलत गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी से हराया

01:19 AM Feb 11, 2025 IST | Darshna Khudania

उर्विल के 140 रनों की बदौलत गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी से हराया

पिछले साल नवंबर में दूसरा सबसे तेज़ टी20 शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल ने अपना शानदार फ़ॉर्म रेड बॉल क्रिकेट में भी जारी रखा और उनके पहले प्रथम श्रेणी शतक की बदौलत गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रनों से धूल चटा दी। रणजी ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में गुजरात की भिड़ंत जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच जारी मैच के विजेता से होगी।

गुजरात की 511 रनों वाली पारी में उर्विल ने सबसे ज़्यादा 140 रन बनाए जिसके चलते गुजरात को 295 रनों की बढ़त हासिल हुई। उर्विल की इस पारी को जयमीत पटेल (103) और मनन हिंगराजिया (83) का सहयोग मिला।

Advertisement

बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित होने के बाद सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 216 रन बनाए। हालांकि सौराष्ट्र ने दूसरे दिन 78 के स्कोर पर गुजरात के तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन जयमीत और हिंगराजिया ने 144 रनों की साझेदारी कर गुजरात के एक बड़े स्कोर की आधारशिला रख दी।

दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम महज़ 197 रनों पर ही सिमट गई, जिसमें सबसे ज़्यादा 54 रन हार्विक देसाई ने बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने दो पारियों में 26 और दो रन बनाए। पुजारा ने छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ 234 और पिछले सप्ताह असम के ख़िलाफ़ 99 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके अलावा आठ अन्य पारियों में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर क्वार्टर-फ़ाइनल में बनाया गया 26 रन ही था।

सौराष्ट्र के बाहर होने के साथ ही शेल्डन जैक्सन का करियर भी समाप्त हो गया जिन्होंने 174 पारियों में 45.80 की औसत से 7283 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 39 अर्धशतक शामिल थे। रणजी ट्रॉफ़ी में 2019-20 का सीज़न जैक्सन का सर्वश्रेष्ठ सीज़न था।

सौराष्ट्र ने चौथे दिन की शुरुआत की थी तब वे 262 रनों से पीछे थे और उनके 10 विकेट शेष थे। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अरज़ान नगवासवाला ने तीन विकेट चटकाए जबकि प्रियजीत सिंह जडेजा ने चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। जडेजा ने पुजारा का भी शिकार किया। राष्ट्रीय ड्यूटी के बाद लौटे रवि बिश्नोई ने दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए।

Advertisement
Next Article