Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेरे लिये रणजी जीत उतनी ही बड़ी है जैसे भारत का प्रतिनिधित्व करना : फजल

NULL

01:07 PM Jan 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

कप्तान फैज फजल ने आज विदर्भ की पहली रणजी ट्राफी जीत को अपने करियर की सबसे बड़ उपलब्धि करार दिया जिसे वह जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र वनडे में भारत के प्रतिनिधित्व करने से भी बड़ मानते हैं। विदर्भ ने आज दिल्ली को नौ विकेट से हराकर देश के प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट का खिताब जीतकर क्षेत्र के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।

फजल उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था और अपने करियर के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच में इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने पारी का आगाज करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने कहा, रणजी ट्राफी जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ उपलब्धि होगी। मैं जानता हूं कि भारत के लिये खेलना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये बड़ चीज थी। मैं हमेशा ही टीम-मैन रहा हूं। टीम के लिये ट्राफी जीतना मेरे लिये बड़ चीज है।

फजल ने कहा, मैं अपने उम, ग्रुप के क्रिकेट दिनों से विदर्भ की कप्तानी कर रहा हूं। और एक रणजी टीम की अगुवाई करना आसान चीज नहीं है। उन्होंने कहा, यह जीत परीकथा से कम नहीं है। इस अहसास को बयां नहीं किया जा सकता। क्रिकेटर के तौर पर हमने हमेशा ही रणजी ट्राफी जीतने का ख्वाब देखा था। यह हमारे करियर की बड़ चीज है। आज यह हो गया और मैं बहुत खुश हूं। मेरे लिये हम सातवें आसमान पर हैं। लेकिन हमें जमीं पर आकर कल अपना काम शुरू करना होगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article