मिशन मंगल के सेट पर पांचों फीमेल एक्ट्रेस मंगवाती थी अक्षय कुमार से खाना, ऐसे होती थी खिंचाई
हाल ही में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर रिलीज हुआ और इस दौरान अक्षय के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक रोचक किस्सा भी शेयर किया ।
08:43 AM Jul 19, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
हाल ही में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर रिलीज हुआ और इस दौरान अक्षय के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक रोचक किस्सा भी शेयर किया ।
Advertisement

Advertisement
अक्षय कुमार ने बताया की फिल्म में उनकी साथी फीमेल कलाकार हर रोज उनसे घर से खाना लाने का ऑर्डर करती थी और मनचाहा खाना मंगवाती थी। अक्षय ने कहा , ये धुरंधर अभिनेत्रियां सेट पर मुझे रोज ऑर्डर देती थीं कि, सर, खाना लेके आइए और जब नहीं ला पाता तो मुझे गालियां मिलती थीं।

मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन जैसी अभिनेत्रियों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म मार्स ऑर्बिटर मिशन की उपलब्धियों को दिखाएगी।

जगन शक्ति निर्देशित इस फिल्म में पहली बार मंगल ग्रह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे पहले तापसी पन्नू कह चुकी हैं कि देश में स्पेस से जुड़ फिल्मों को प्रमोट करना चाहिए।

अक्षय ने कहा,‘‘फिल्म में काम करने से पहले तक हमें मार्स ऑर्बिटर मिशन की ज्यादा समझ नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे हमें काफी कुछ पता चला था और ऐसा फिल्म के निर्देशक जगन के चलते मुमकिन हो पाया था।

अक्षय ने आगे कहा, ” मेरी फिल्म 2.0 का बजट ही सिर्फ 500 करोड़ था और ये मिशन (भारत का मंगल मिशन) सिर्फ 450 करोड़ रुपये में पूरा हो गया था, ऐसे में मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गर्व महसूस करता हूं।’’

बताया जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में मिशन के डायरेक्टर यानी राकेश धवन का किरदार निभा रहे हैं। वह फिल्म में इस प्रोजेक्ट को लीड करते हैं और बाकी लोगों में उत्साह जगाने की कोशिश करते हैं कि ये बेहद मुश्किल मिशन भी सफल हो सकता है। इस फिल्म को लेकर अक्षय कह चुके हैं कि ये फिल्म महिलाओं के बारे में है।
देखिये मिशन मंगल का ट्रेलर :
Advertisement