रणवीर सिंह ने शाहरुख खान की तारीफों के बांधे पुल, कहा- जो मॉल बनाया है उसमें हम अपनी दुकान चला रहे
एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने किंग खान शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधे है। शाहरुख की तारीफ करते हुए रणवीर ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को आगे ले जाने वाला एक्टर बताया है। रणवीर ने कहा कि वो शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर वापस देखने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।
05:07 PM May 11, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म जयेशभाई जोरदार में दिखाई देने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म को हिट कराने के लिए वो लगातार इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हर जगह इस फिल्म की चर्चा हो रही है। तो इसी बीच एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने किंग खान शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधे है। शाहरुख की तारीफ करते हुए रणवीर ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को आगे ले जाने वाला एक्टर बताया है।
Advertisement
आपको बता दें, एक्टर रणवीर सिंह ने कहा कि वो शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर वापस देखने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। इस इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने कहा, “वो सच में महान व्यक्ति हैं। वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को आगे ले जाने वाले शख्स हैं। इसमें कोई शक नहीं है। इसी वजह से वो बॉलीवुड के किंग हैं।”
इसके आगे रणवीर को ये भी करते सुना कि शाहरुख ने जो मॉल बनाया है उसमें हम अपनी छोटी दुकान चला रहे हैं। इंटरव्यू में आगे कहा, “उनकी मौजूदगी में मैं एक मज़ाक कर रहा था। मैं किसी तीसरे इंसान को कह रहा था कि वो (शाहरुख खान) खुद कभी नहीं बोलेंगे ये, पर इन्होंने जो मॉल बनाया है उसमें हम अपनी दुकान चला रहे हैं।”
इसके बाद जब इंटरव्यू में एक शख्स ने रणवीर से सवाल कर पूछा कि शाहरुख एक गैंगस्टर हैं? तो इस पर रणवीर ने जवाब देते हुए कहा, “वो ओरिजिनल गैंगस्टर हैं, वो एक एब्सल्यूट गैंगस्टर हैं, बेस्ट। मैं उन्हें सच में बहुत प्यार करता हूं और उनके लिए मेरे दिल में बहुत इज्ज़त हैं और मैं उन्हें वापस स्क्रीन पर देखने का और इंतजार नहीं कर सकता हूं।”
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म जयेशभाई जोरदार में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म यशराज के प्रोडक्शन में बनी है। फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है। रणवीर के अलावा इस फिल्म में शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह दिखाई देंगे।
साथ ही शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान अपनी 2018 की फिल्म ज़ीरो के बाद से पर्दे पर नहीं दिखे हैं। चार साल बाद एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ के साथ वापसी करेंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगी।
Advertisement