रणवीर सिंह ने भेजा अनुष्का शर्मा को अनोखा गिफ्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई गिफ्ट की फोटो
रणवीर सिंह ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को एक स्पेशल लेकिन अनोखा गिफ्ट भेजा है। एक लंबा चौड़ा लेटर भी भेजा है। ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
05:01 PM Apr 18, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के बाजीराव, रणवीर सिंह ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को एक स्पेशल लेकिन अनोखा गिफ्ट भेजा है। जिसे देखकर अनुष्का भी हैरान हो गईं है। दरअसल, रणवीर ने अनुष्का को बिना खुशबू वाला साबुन भेजा है और इसे अपने पूरे परिवार के साथ इस्तेमाल करने का अनुरोध किया हैं। आपको बता दें, रणवीर सिंह जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ लेकर आ रहे हैं। जिसका उन्होंने प्रमोशन करना भी शुरू कर दिया है और इसी के चलते उन्होंने अनुष्का शर्मा को बिना खुशबू वाला स्पेशल साबुन भेजा है।
Advertisement
बता दें, कल उनकी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का पहला ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है। और साथ इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करने के लिए रणवीर ने ये अनोखा तरीका अपनाया है। रणवीर ने न सिर्फ अनुष्का को साबुन गिफ्ट किया है बल्कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की तरफ से एक लंबा चौड़ा लेटर भी भेजा है। ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वहीं, इस खास तोहफे के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की तरफ से भेजे गए इस गिफ्ट और लेटर के बारे में बताया है। पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “जयेशभाई जोरदार के बिना खुशबू के साबुन और स्पेशल लेटर ने उत्साहित कर दिया है। ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि कल क्या पता चलेगा।”
साथ ही जयेशभाई जोरदार के रोल में रणवीर ने अनुष्का को भेजे गए लेटर में प्रवीणगढ़ में अपने जीवन के बारे में बातया है। लेटर में लिखा है, “आदरणीय अनुष्का, ये बिना खुशबू का साबुन हमारे प्रवीणगढ़ का एक उन्नत आविष्कार है। हमारी बेटियों और बहुओं को सिर्फ इसी से नहाने की इजाजत है। ऐसा क्यों है? ये हमारे में नहीं पूछते।”
जयेशभाई जोरदार ने आगे लिखा, “मैं आपको यहां जरूर बुलाता लेकिन हमारा टोल नाका पार करते ही आपको घूंघट प्रथा का पालन करना पड़ेगा। फिर कुछ नही दिखेगा। बेहतर होगा कि मैं आपको प्रवीणगढ़ के जीवन की एक झलक भेजूं। जिसे आप सपरिवार आपकी मर्जी अनुसार अनुभव कर सकें। अभी के लिए ये पारंपरिक साबुन भेज रहा हूं। आपका, जयेशभाई जोरदार।” आपको बता दें, रणवीर की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ इस साल 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Advertisement