W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दीपिका की बहन अनीषा की ये बात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाते रणवीर सिंह, जीजा-साली के बीच होती है खूब फाइट

फुटबॉल गेम रणवीर सिंह के निजी जीवन को भी प्रभावित करता है। हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया कि इस बात को लेकर उनकी साली साहिबा यानि दीपिका की बहन से लड़ाई भी हो चुकी है।

01:52 PM Nov 15, 2022 IST | Desk Team

फुटबॉल गेम रणवीर सिंह के निजी जीवन को भी प्रभावित करता है। हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया कि इस बात को लेकर उनकी साली साहिबा यानि दीपिका की बहन से लड़ाई भी हो चुकी है।

दीपिका की बहन अनीषा की ये बात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाते रणवीर सिंह  जीजा साली के बीच होती है खूब फाइट
Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार
रणवीर सिंह फिल्मों के अलावा सपोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं। वहीं उनकी वाइप
दीपिका पादुकोण की फैमली का स्पोर्ट्स के साथ खास रिश्ता है। दीपिका के पापा
प्रकाश पादुकोण दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर
रहे है। वही दीपिका खुद भी काफी अच्छा बैडमिंटन खेलती हैं और उनकी बहन अनीशा एक
पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी है।

रणवीर सिंह भी क्रिकेट,
फुटबॉल और बास्केटबॉल तक हर चीज के लिए एक्टर अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। साल की शुरुआत में अभिनेता एनबीए ऑल स्टार गेम
में हिस्सा लेने के लिए यूएस गए और फिर इंग्लिश प्रीमियर लीग के दौरान यूके भी गए
थे। जहां से उनकी काफी तस्वीरें सामने आई थी। वहीं एक्टर ने खुलासा किया है गेम्स
उनकी पर्सनल लाइफ को भी काफी इफेक्ट करते हैं।

Deepika Padukone, her sister Anisha used to kiss 'this' actor's poster in  their childhood [Throwback] - IBTimes India

बाजीराव एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनकी
अपनी साली यानि दीपिका की छोटी बहन अनीषा से गेम्स को लेकर लड़ाई भी हो चुकी है।
रणवीर ने बताया कि वह और अनीषा अक्सर फुटबॉल टीम के लेकर वापस में बहस करते रहते
हैं। दरअसल, रणवीर सिंह आर्सेनल के कट्टर फैन हैं और वहीं अनीषा पादुकोण मैनचेस्टर
यूनाइटेड का सपोर्ट करती हैं।

दीपिका पादुकोण की सैल्फी वायरल, जीजा-साली की दिखी खास कैमिस्ट्री deepika  padukone selfie viral bollywood Tadka

रणवीर ने बताया कि जब हम घर पर बैठकर मैच देख रहे होते हैं तो वो काफी दिलचस्प
होता है। इत्फाक से मेरे बेस्ट फ्रेंड भी आर्सेनल के फैन हैं, वहीं मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक बार्सिलोना का फैन है, हम दोस्तों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है जहां हम सभी बकवास बातें करते हैं।
हालांकि मैं काफी लकी हूं कि मेरे अच्छे दोस्त भी आर्सेनल के फैन हैं।

इसी के साथ अभिनेता ने बताया कि जब इन दो टीमों का वापस में मैच होता है तो
उनके घर का माहौल काफी गर्म हो जाता है। इसलिए जब हम आर्सेनल और मैनचेस्टर
यूनाइटेड का मैच देख रहे होते है तो ये काफी दिलचस्प होता है। बता दें कि अनीषा और
दीपिका पादुकोण काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं दोनों बहनें एक दूसरे पर अपनी जान
छिड़कते है और रणवीर के साथ भी अनीषा का बहुत खास बॉन्ड है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×