दीपिका की बहन अनीषा की ये बात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाते रणवीर सिंह, जीजा-साली के बीच होती है खूब फाइट
फुटबॉल गेम रणवीर सिंह के निजी जीवन को भी प्रभावित करता है। हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया कि इस बात को लेकर उनकी साली साहिबा यानि दीपिका की बहन से लड़ाई भी हो चुकी है।
बॉलीवुड सुपरस्टार
रणवीर सिंह फिल्मों के अलावा सपोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं। वहीं उनकी वाइप
दीपिका पादुकोण की फैमली का स्पोर्ट्स के साथ खास रिश्ता है। दीपिका के पापा
प्रकाश पादुकोण दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर
रहे है। वही दीपिका खुद भी काफी अच्छा बैडमिंटन खेलती हैं और उनकी बहन अनीशा एक
पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी है।

रणवीर सिंह भी क्रिकेट,
फुटबॉल और बास्केटबॉल तक हर चीज के लिए एक्टर अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। साल की शुरुआत में अभिनेता एनबीए ऑल स्टार गेम
में हिस्सा लेने के लिए यूएस गए और फिर इंग्लिश प्रीमियर लीग के दौरान यूके भी गए
थे। जहां से उनकी काफी तस्वीरें सामने आई थी। वहीं एक्टर ने खुलासा किया है गेम्स
उनकी पर्सनल लाइफ को भी काफी इफेक्ट करते हैं।
![Deepika Padukone, her sister Anisha used to kiss 'this' actor's poster in their childhood [Throwback] - IBTimes India](https://punjabkesari.comhttps://data1.ibtimes.co.in/en/full/739741/deepika-padukone-anisha.jpg)
बाजीराव एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनकी
अपनी साली यानि दीपिका की छोटी बहन अनीषा से गेम्स को लेकर लड़ाई भी हो चुकी है।
रणवीर ने बताया कि वह और अनीषा अक्सर फुटबॉल टीम के लेकर वापस में बहस करते रहते
हैं। दरअसल, रणवीर सिंह आर्सेनल के कट्टर फैन हैं और वहीं अनीषा पादुकोण मैनचेस्टर
यूनाइटेड का सपोर्ट करती हैं।

रणवीर ने बताया कि जब हम घर पर बैठकर मैच देख रहे होते हैं तो वो काफी दिलचस्प
होता है। इत्फाक से मेरे बेस्ट फ्रेंड भी आर्सेनल के फैन हैं, वहीं मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक बार्सिलोना का फैन है, हम दोस्तों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है जहां हम सभी बकवास बातें करते हैं।
हालांकि मैं काफी लकी हूं कि मेरे अच्छे दोस्त भी आर्सेनल के फैन हैं।

इसी के साथ अभिनेता ने बताया कि जब इन दो टीमों का वापस में मैच होता है तो
उनके घर का माहौल काफी गर्म हो जाता है। इसलिए जब हम आर्सेनल और मैनचेस्टर
यूनाइटेड का मैच देख रहे होते है तो ये काफी दिलचस्प होता है। बता दें कि अनीषा और
दीपिका पादुकोण काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं दोनों बहनें एक दूसरे पर अपनी जान
छिड़कते है और रणवीर के साथ भी अनीषा का बहुत खास बॉन्ड है।

Join Channel