For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रणवीर सिंह स्टारर 83 की थियेटर्स में नही गली दाल, जल्द ही OTT पर होगी रिलीज?

मेकर्स अब प्लान बना रहे हैं कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो फिल्म 83 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ेगा।

05:03 PM Jan 03, 2022 IST | Desk Team

मेकर्स अब प्लान बना रहे हैं कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो फिल्म 83 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ेगा।

रणवीर सिंह स्टारर 83 की थियेटर्स में नही गली दाल  जल्द ही ott पर होगी रिलीज
लंबे इंतजार के बाद कबीर खान की फिल्म 83 रिलीज हुई थी। फिल्म से लोगों को खास उम्मीद थी, पर ओमिक्रॉन के आने से सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। अच्छी कहानी और अच्छे स्टार्स होने के बावजूद फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई। अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये कमाये, जो सूर्यवंशी और पुष्पा के मुकाबले बेहद कम थे। 10 दिन बाद भी फिल्म दुनियाभर से लगभग 150 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है। इसलिये अब मेकर्स फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने कहा, ”हमें नहीं पता कि हमें कल बंद करना पड़ेगा या हम 5 से 6 दिनों तक और चला पाएंगे। अगर प्रतिबंध लगते हैं, हम फिल्म को वेब पर जल्द रिलीज करेंगे। लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग सावधानी बरतें और थियेटर में जाकर इसे देखें।” डायरेक्टर ने आगे कहा, ”ये फिल्म हमारे पर 18 महीने पहले बनकर तैयार थी। हम चाहते थे कि लोग इसे बिग स्क्रीन पर देखें क्योंकि ये उसी हिसाब से डिजाइन हुई है। लेकिन जिस समय में हम जी रहे हैं। हमने फिल्म के लिए एक सुरक्षित मौका चुना था लेकिन रिलीज के दिन ही केस बढ़ गए। चौथे दिन दिल्ली थियेटर्स बंद हो गए।”
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पिछले 10 दिन में करीब 92-93 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। 83 से ज्यादा धमाका बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा और स्पाइडर मैन ने धमाका मचाया था। फिल्म से उम्मीद थी कि ये जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी लेकिन जिस हिसाब से कोरोना आया, उस हिसाब से अब फिल्म का थियेटर्स की क्रीज पर टिके रहना ही मुश्किल लग रहा है। ऐसे में रणबीर की फिल्म कहां चौके छक्के लगा पाएगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×