W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेडिंग एनिवर्सरी पर काम करती दिखीं Deepika, कुछ इस अंदाज में Ranveer Singh ने वाइफ का दिन बनाया खास

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आज चौथी सालगिरह है। इस मौके पर रणवीर ने अपनी लेडी लव को एक खास सरप्राइज दिया है। रणवीर ने सोशल मी़डिया पर फैंस के साथ भी वाइफ को सरप्राइज देने की टिप्स शेयर की है।

12:16 PM Nov 15, 2022 IST | Desk Team

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आज चौथी सालगिरह है। इस मौके पर रणवीर ने अपनी लेडी लव को एक खास सरप्राइज दिया है। रणवीर ने सोशल मी़डिया पर फैंस के साथ भी वाइफ को सरप्राइज देने की टिप्स शेयर की है।

वेडिंग एनिवर्सरी पर काम करती दिखीं deepika  कुछ इस अंदाज में ranveer singh ने वाइफ का दिन बनाया खास
Advertisement

बॉलीवुड के पावर कपल
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को चार साल पूरे हो गए है। दोनों 14 नवंबर
2018 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। शादी से पहले स्टार कपल ने करीब 6 सालों
कर दूसरे को डेट किया था। ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन रणवीर और दीपिका की जोड़ी
फैंस की मोस्ट फेवरेट है। दोनों को साथ देखने के लिए फैंस बेकरार रहते है फिर चाहे
वो रियल लाइफ में हो या रील लाइफ में।

दीपिका और रणवीर को
बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है उनकी बॉन्डिंग शादी के बाद पहले से भी ज्यादा
मजबूत हो गई है। इतने सालों का इनका रिश्ते बावजूद ये कपल आज भी न्यूलीवेड कपल की
तरह लगता है। रणवीर और दीपिका
अक्सर एक दूसरे संग कपल गोल्स देते है। अब रणवीर ने अपनी लेडी लव दीपिका को
एनिवर्सरी पर एक प्यारा सा सरप्राइज दिया है।

Deepika Padukone had to intervene when a fan said 'I love you Ranveer'.  Watch | Bollywood - Hindustan Times

दरअसल, दीपिका पादुकोण इन-दिनों काम के सिलसिले में काफी बिजी चल रही है। यही
वजह है कि कपल ने इस साल अपनी एनिवर्सरी पर कुछ खास नहीं किया। रणवीर अपनी वाइफ को
खुश करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते, ऐसे में उन्होंने एनिवर्सरी पर अपनी वाइफ को
उनके ऑफिस जाकर सरप्राइज देने का फैसला किया। वह अपनी वाइफ के लिए फूल और चॉकलेट
लेकर गए और उन्हें स्पेशल फील करवाया। वहीं रणवीर को अचानक पास देखकर दीपिका भी
फूली नहीं समाई।

Deepika Padukone Can't Take Her Eyes Off Ranveer Singh Shakes A Leg For  Paps At An Award Show; WATCH - Filmibeat

रणवीर ने अपने सरप्राइज की एक झलक अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस के साथ शेयर की
है। एक्टर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें दीपिका अपने स्टाफ के साथ ऑफिस में काम
करती दिख रही हैं। दीपिका लैपटॉप में कुछ देख रही हैं वही उनके आसपास लोगों की
भीड़ खड़ी दिख रही है। दीपिका को टैग करते हुए रणवीर ने उनकी ओर इशारा करते हुए एक
तीर भी खींचा। फोटो में अदाकारा ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है और बालों को
बन में बांध रखा है।

इस फोटो को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, “जब उसे आपकी
सालगिरह पर काम करना हो तो आप उसे उसके ऑफिस में सरप्राइज दें…” उन्होंने
यह भी जोड़ा, “Ps: फूलों और चॉकलेट
को कभी कम मत समझो…बुआहाहा… नोट कर लें और बाद में मुझे धन्यवाद दें
सज्जनों….” बता दें कि पिछले साल रणवीर और दीपिका अपनी एनिवर्सरी पर छुट्टियां
मनाने निकले थे, जहां से कपल ने अपनी ढ़ेर सारी तस्वीरें साझा की थी।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×