फिल्म Dhurandhar के सेट से लीक हुई Ranveer Singh की वीडियो, लंबे बालों में दिखा खूंखार रूप!
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। पोस्टर में रणवीर का दमदार लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और अब इसी फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो (Behind The Scene) भी सामने आया है, जिसने फैंस की एक्ससाइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
एक्शन मोड में दिखे रणवीर
वायरल हो रहे वीडियो में रणवीर सिंह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में एक गन दिखाई दे रही है और वह किसी संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणवीर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं और उनका ये एक्शन मोड फैंस को काफी इम्प्रेस कर रहा है। उनका यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि रणवीर हर रोल में पूरी तरह ढल जाते हैं।
वीडियो के साथ यह भी दावा किया गया है कि फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है। हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि किसी आधिकारिक स्रोत ने नहीं की है। लेकिन इसके बावजूद वीडियो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्ससाइटमेंट बना हुआ है।
फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फैंस के लिए खास मौका तब आया जब उनके बर्थडे पर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का पहला लुक रिलीज किया गया। पोस्टर में रणवीर का इंटेंस और रफ-टफ लुक देखने को मिला, जिससे साफ है कि यह फिल्म एक इंटेंस एक्शन ड्रामा होने वाली है। फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन किसके हाथ में है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन चर्चाओं के मुताबिक यह प्रोजेक्ट बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है।
#Dhurandhar 🔥 leaked video clip from punjab #RanveerSingh pic.twitter.com/aeMMfQkGQg
— ❤️ 𝑅𝒶𝓃𝓋𝑒𝑒𝓇 𝓀𝒶 𝒻𝒶𝓃 ❤️ (@Versatile_052) July 12, 2025
रिलीज डेट का हुआ खुलासा
फिल्म के पहले लुक के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रिलीज से काफी पहले ही फिल्म को लेकर इतना बज बनना इस बात का संकेत है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस फिल्म के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने वाले हैं।
बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धूम
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पिछली कुछ फिल्मों ने मिलाजुला प्रदर्शन किया है, लेकिन ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को लेकर जिस तरह की चर्चा और हाइप बन रही है, उससे माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। एक्शन से भरपूर कहानी, दमदार अभिनय और ग्रैंड स्केल वाली प्रोडक्शन क्वालिटी से लैस यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बड़ी सिनेमाई ट्रीट साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है और क्या यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट बन पाएगी?
ये भी पढ़ें: कौन है वह एक्ट्रेस जिसके प्यार में अपनी पत्नी को भी छोड़ने को तैयार थे Rohit Shetty?