अमेरिका में नए रोजगार सृजन में लौटी तेजी
अमेरिका में मार्च महीने में रोजगार के नये अवसरों के सृजन में तेजी लौट आयी। मार्च में अमेरिका में रोजगार के कुल 1,96,000 नये अवसर सृजित हुए।
वाशिंगटन : अमेरिका में मार्च महीने में रोजगार के नये अवसरों के सृजन में तेजी लौट आयी। मार्च में अमेरिका में रोजगार के कुल 1,96,000 नये अवसर सृजित हुए। यह अनुमान से बेहतर प्रदर्शन है। इससे पहले फरवरी महीने में रोजगार के महज 33 हजार नये अवसर सृजित हुए थे जो पिछले 17 महीनों की सबसे धीमी रफ्तार रही। श्रम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से डोनाल्ड ट्रंप सरकार को कुछ राहत मिली है। हालांकि बेरोजगारी दर अभी 3.8 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार चिकित्सा, बार एवं रेस्तरां में रोजगार के नये अवसरों में तेजी आयी है और कामगारों के वेतन में वृद्धि जारी रही है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि हालिया कर राहत और राजकोषीय समर्थन का असर अब खोने लगा है तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ने लगी है। हालांकि ट्रंप सरकार का मानना है कि 2019 वृद्धि के संदर्भ में एक बेहतर साल साबित होगा। आंकड़े जारी होने के तुरंत बाद ट्रंप ने उत्साहित होकर कहा कि हमारा देश हैरान करते हुए बेहतर कर रहा है। हालांकि विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन खराब रहा है।
चीन के साथ जारी व्यापार युद्ध का सबसे बुरा असर इसी क्षेत्र पर पड़ा है। वाहन कंपनियों में 6,300 रोजगार समाप्त हुए जबकि खुदरा क्षेत्र में भी करीब 12 हजार लोगों को नौकरी से निकाला गया। इसने वास्तुकला, अभियांत्रिकी और प्रबंधन के अच्छे प्रदर्शन को बेअसर कर दिया।