Rasha Thadani Looks: हर आउटफिट के साथ जचेंगे सुपर स्टाइलिश राशा थडानी के हेयर स्टाइल
राशा थडानी एथेनिक वियर से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक हर लुक में स्टाइलिश नजर आती हैं
इस लुक में राशा ने सुपर स्टाइलिश आउटफिट को ब्राउन ग्लोई मेकअप और फंकी ज्वेलरी के साथ कैरी किया है
राशा के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिंपल कर्ली बालों को नीट पोनीटेल में टाय किया है
अपने वेस्टर्न आउटफिट्स को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो राशा का ये ईजी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं
एक्ट्रेस राशा थडानी ने इस लुक में काफी स्टाइलिश और सुपर हॉट रेड आउटफिट न्यूड मेकअप लुक के साथ कैरी किया है
इस लुक में राशा ने सॉफ्ट कर्ली बालों को फ्रंट से मिडिल पार्टीशन में डिवाइड कर बाउंसी लुक क्रिएट किया है
राशा का ये हेयर स्टाइल न केवल वेस्टर्न बल्कि इंडियन एथेनिक सभी आउटफिट्स के साथ कैरी किया जा सकता है
यंग एक्ट्रेस राशा थडानी इस आउटफिट में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं, आप भी किसी खास इवेंट या पार्टी फंक्शन में इस तरह की वेस्टर्न ड्रेस स्टाइल करने वाली हैं
लुक को सिंपल सटल रखना चाहती हैं, तो राशा का ये सिंपल सिल्की स्ट्रेट हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं
सटल स्लीक स्ट्रेट हेयर स्टाइल टाइमलेस है, जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपर स्टाइलिश ट्रेंड सेटर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी उन्हीं की तरह अपने यूनिक फैशन सेंस से सबको इंप्रेस करना जानती हैं
इस लुक में राशा ने सिंपल व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पिंक ग्लासी लिप्स और स्ट्रेट हेयर पोनीटेल के साथ स्टाइल किया है
इस लुक में राशा में बेहद खूबसूरत व्हाइट एथेनिक आउटफिट को सटल मेकअप और ट्रेंडी ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है
इस लुक में राशा के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को सिंपल मैसी लुक में रखकर फ्रंट से मिडिल पार्टीशन में डिवाइड कर रोल किया है
इस तरह का सिंपल और खूबसूरत हेयर स्टाइल किसी भी एथेनिक आउटफिट को स्टाइलिश लुक दे सकता है