Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rashmi Desai के एक्स हसबैंड की जिंदगी में 9 साल बाद लौटा प्यार, जानिए कौन हैं ये लड़की जिसके साथ इंगेजमेंट कर खुशी जाहिर की

08:13 AM Oct 10, 2025 IST | Tamanna Choudhary

टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस Rashmi Desai से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दें, उतरन फेम एक्टर और Rashmi Desai के एक्स हसबैंड Nandish Sandhu ने अपनी लाइफ में 9 साल बाद नई लव स्टोरी की शुरुआत की है । उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी हैं । तो चलिए जानते हैं आखिर वो लड़की कौन हैं जिसके साथ रश्मि के एक्स हसबैंड ने सगाई कर ली है…

इस एक्ट्रेस संग Nandeesh ने रचाई सगाई

Advertisement
इस एक्ट्रेस संग रचाई सगाई

Rashmi Desai के एक्स हसबैंड Nandeesh Sandhu ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली हैं। बता दें, उन्होंने एक्ट्रेस Kavita Banerjee के साथ sagai की हैं। नंदीश ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी है । उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जताई, जिसके बाद से फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर जताई खुशी

दरअसल, Rashi Desai के एक्स हसबैंड ने अपनी होने वाली पत्नी Kavita Banerzee के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर हैं, जिसमें वह उनके साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं । इसी के साथ इस पोस्ट को शेयर करते हुए Nandeesh ने कैप्शन में लिखा- ‘Hi Partner ‘। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं । वहीं, टीवी इंडस्ट्री से भी Aarti Singh, Avinash Sachdev और Tina Datta ने भी उन्हें बधाई दी हैं । पता चला हैं की दोनों ने सितंबर में ही सगाई कर ली थी लेकिन तस्वीरें शेयर नहीं की थी ।

इस सीरियल से शुरू हुई थी Rashmi-Nandeesh की लव-स्टोरी

इस सीरीयल के दौरान हुआ प्यार, Source: Social Media

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nandeesh ने साल 2006 में शो ‘श्श्श… फिर कोई हैं’ से टीवी पर डेब्यू किया था । इसके बाद उन्होंने ‘हम लड़कियां’ और ‘उतरन’ जैसे सीरियल्स से अपनी पहचान बनाई । बता दें, ‘उतरन’ के सेट पर ही नंदीश की मुलाकात एक्ट्रेस रश्मि देसाई से हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और साल 2012 में दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली।

हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। शादी के दो साल बाद यानी 2014 से ही उनके बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं।जिसके बाद साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया।

वहीं, Rashmi ने अपने एक्स हसबैंड Nandessh पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उनका रिश्ता अब एकतरफा हो गया था। जिसके बाद नंदीश ने  कहा था कि उन्होंने Rashmi से हर तरह का रिश्ता खत्म कर दिया है और अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं।

 

Also Read: Rise and Fall: Manisha Rani की पोल खुली! Arjun Bijlani और Arbaaz Patel ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Next Article