Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rashmika Earrings Design : शानदार लुक पाने के लिए Rashmika Mandanna के ये इयररिंग्स करें ट्राई

05:33 AM Dec 01, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग और लुक्स के कारण रश्मिका मंदाना सुर्खियों में रहती हैं।

रश्मिका का ड्रेसिंग सेंस शानदार है और ज्वेलरी कलेक्शन लजवाब। हालांकि यह ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अपने ईयररिंग्स पर खास ध्यान देती है।

ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में रश्मिका मंदाना का इयररिंग्स कलेक्शन फॉलो करके आप काफी ​ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

टेंपल गोल्डन झुमका

गोल्डन झुमके आपको फेस्टिव लुक देने के लिए परफेक्ट चॉइस होंगे और इनमें भी अगर टेंपल ज्वेलरी चुनती हैं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

ऑक्साइड इयररिंग्स

ऑक्साइड इयररिंग्स इन दिनों ट्रेंड में हैं और इनमें ढेरों ऑप्शन और पैटर्न आपको मिलेंगे। अपनी ब्लैक साड़ी के साथ रश्मिका ने स्टोन वर्क वाले ऑक्साइड इयररिंग्स वियर किए हैं।

डायमंड इयररिंग्स

सिंपल,एलिगेंट लुक के लिए रश्मिका के ये डायमंड इयररिंग्स बेस्ट हैं। ये किसी भी गोल्डन आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे।

कुंदन पोलकी इयररिंग्स

कुंदन पोलकी ज्वेलरी काफी चलन में है। यह काफी रॉयल और क्लासी लगती है, यही कारण है कि यह बॉलीवुड डीवाज की पहली पसंद है। रश्मिका की तरह आप भी लॉन्ग कुंदन पोलकी इयररिंग्स चुन सकती हैं।

स्टोन ड्रॉप इयररिंग्स

बॉलीवुड का मोस्ट फेवरेट इयररिंग पैटर्न है स्टोन ड्रॉप इयररिंग्स। लगभग हर डीवा इसे फॉलो कर रही है और इसी कारण यह ट्रेंडिंग भी है।

डबल लेयर इयररिंग्स

सिंपल आउटफिट में अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो सही ज्वेलरी चुनकर ऐसा करना संभव है। इसके लिए आप आउटफिट से मैच करता हुआ कोई भी इयररिंग पसंद कर सकती हैं।

चेन पर्ल इयररिंग्स

कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो रश्मिका की तरह आप चेन पर्ल इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। ये इयररिंग्स पहनने में लाइट वेट होते हैं, लेकिन आपको हमेशा शानदार लुक देंगे।

गोल्ड सिल्वर कॉम्बो

एक ऐसा इयररिंग लेना चाहती हैं जो आपके सभी आउटफिट्स पर अच्छा लगे, तो आप गोल्डन और सिल्वर इयररिंग्स पसंद कर सकती हैं।

Advertisement
Next Article