For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘Animal’ की रिलीज के 7 दिन बाद Rashmika Mandanna ने पोस्ट कर अपने किदार पर तोड़ी चुप्पी

02:11 PM Dec 09, 2023 IST | Nisha Pathak
‘animal’ की रिलीज के 7 दिन बाद rashmika mandanna ने पोस्ट कर अपने किदार पर तोड़ी चुप्पी

Sandeep Reddy Vanga के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Animal’ एक हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म में Ranbir Kapoor, Rashmika Mandana,Bobby Deol, Anil Kapoor और Tripti Dimri मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। अब फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता पूरा होने पर एक्ट्रेस Rashmika ने सोशल मीडिया पर अपने किरदार को लेकर पोस्ट किया है।

इस फिल्म में Rashmika Mandana ने Ranbir Kapoor की पत्नी Geetanjali का किरदार निभाया है।
Rashmika ने अपने किरदार के बारे में एक नोट शेयर किया और अपने फैंस का आभार भी व्यक्त किया।
Rashmika ने अपने किरदार के बारे में एक नोट शेयर किया और अपने फैंस का आभार भी व्यक्त किया।
पहली फोटो में एक्ट्रेस गहन और गंभीर रूप में खड़े हुए कुछ सोचती नजर आ रही हैं।
दूसरी फोटो में Rashmika निर्देशक Sandeep Reddy Vanga के पास बैठकर मॉनिटर पर अपने शॉट्स को देखती नजर आ रही हैं।
तीसरी तस्वीर में रणबीर कपूर और Rashmika के बीच फिल्माए जा रहे एक सीन की झलक देखने को मिल रही है।
अपने किरदार Geetanjali के बारे में Rashmika ने लिखा 'गीतांजलि, अगर मैं एक वाक्य में उसका वर्णन करूं, तो वह घर की एकमात्र ताकत होगी, जो उसके परिवार को एक साथ जोड़े रखेगी।
"मैं Geetanjali के कुछ कार्यों पर सवाल उठाती थी और मुझे याद है कि मेरे निर्देशक ने मुझसे कहा था, यह उनकी कहानी थी, Ranvijay और Geetanjali की।"
"सभी तरह की हिंसा, चोट और असहनीय दर्द से भरी दुनिया में- Geetanjali , विश्वास और शांति लाएगी। वह अपने पति और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अपने भगवान से प्रार्थना करेगी।"
Rashmika ने लास्ट में फैंस का आभार जताते हुए लिखा,'आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। यही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और हर फिल्म के साथ मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×