
पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी हालिया रिलीज फिल्म मिशन मजनू को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। इस फिल्म में रश्मिका के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आए हैं। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्म को भी दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड का सफर तय कर चुकीं रश्मिका मंदाना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। रश्मिका का नाम अक्सर ही साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जाता है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ पार्टी करते या वेकेशन मनाते स्पॉट किए जाते हैं।

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के लिंकअप की खबरें पिछले काफी वक्त से फिल्मी गलियारों में छाई हुई है। वहीं अब विजय संग अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रश्मिका ने एक्टर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है साथ ही लोगों से एक सवाल भी पूछा है जिसने एक्ट्रेस को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।

हाल ही में दिए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना से पूछा गया कि क्या विजय देवरकोंडा और उनका अफेयर चल रहा है। इस सवाल के जवाब में अदाकारा ने साफतौर पर कहा कि वे उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि अगर वे अपने दोस्त के साथ टूर पर जाती हैं तो इसमें बुराई क्या है?

इस बारे में बात करते हुए रश्मिका ने आगे कहा कि वह वो ट्रोलिंग को सहन कर लेती हैं लेकिन बस एक हद तक। जब कोई उन पर आपत्तिजनक कॉमेंट करता है तो वो उसको मुंहतोड़ जवाब देने भी अच्छे से जानती हैं। सिर्फ अदाकारा ही नहीं बल्कि विजय देवरकोंडा भी हमेशा ही रश्मिका को अपनी खास दोस्त बताते है।

बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने साथ में 'गीता गोविंदम', 'डियर कॉमरेड'और 'वर्ल्ड फेमस लवर' फिल्मों में साथ काम किया है। इन तीनों ही फिल्मों में रश्मिका और विजय की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। फैंस तो इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही जगह साथ देखने की इच्छा रखते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें रश्मिका मंदाना बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मिशन मजनू के बाद रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में लीड रोल में नजर आएंगी। एनिमल से रश्मिका और रणबीर का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। दर्शक इस जोड़ी को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म जन गण मन में अहम रोल में दिखाई देगें।