For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'पुष्पा 2' से रश्मिका मंदाना हुईं आउट? ये एक्ट्रेस कर सकती हैं फिल्म में नेशनल क्रश को रिप्लेस!

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ‘पुष्पा 2’ के लिए मेकर्स रश्मिका की जगह किसी और एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। अब साई पल्लवी को रश्मिका की जगह अप्रोच किया गया है। तो क्या साई पल्लवी की फिल्म में एंट्री से रश्मिका का पत्ता कट जाएगा?

12:48 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ‘पुष्पा 2’ के लिए मेकर्स रश्मिका की जगह किसी और एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। अब साई पल्लवी को रश्मिका की जगह अप्रोच किया गया है। तो क्या साई पल्लवी की फिल्म में एंट्री से रश्मिका का पत्ता कट जाएगा?

 पुष्पा 2  से रश्मिका मंदाना हुईं आउट  ये एक्ट्रेस कर सकती हैं फिल्म में नेशनल क्रश को रिप्लेस
‘पुष्पा: द राइज’ एक ऐसी फिल्म है जिसने साउथ सिनेमा के दीवानों और बॉलीवुड लवर्स को एक साथ इम्प्रेस किया है। इस फिल्म ने न सिर्फ कमाई के रिकॉर्ड तोड़े बल्कि दर्शकों के दिल में भी खास जगह बनाई। इस फिल्म में पुष्पा के स्टाइल से लेकर गानों तक सब कुछ सुपरहिट रहा। वहीं, ऑडियंस इस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।
Advertisement
Advertisement
कई दिनों से ‘पुष्पा 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें घूम ही रही हैं। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। आपको बता दें, फैंस पलके बिछाए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ऑनस्क्रीम केमिस्ट्री ‘पुष्पा 2’ में देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन अब ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें सामने आई है कि इस फिल्म में अब ये जोड़ी दखने को नहीं मिलेगी।
रिपोर्ट्स का दावा है कि ‘पुष्पा 2’ के लिए मेकर्स रश्मिका की जगह किसी और एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अब साई पल्लवी को रश्मिका की जगह अप्रोच किया गया है। तो क्या साई पल्लवी की फिल्म में एंट्री से रश्मिका का पत्ता कट जाएगा? क्या साई पल्लवी ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका की जगह लेने वाली हैं? तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सच क्या है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सिर्फ अफवाहें हैं कि मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ के लिए साई पल्लवी से कॉन्टेक्ट किया है और वो फिल्म में रश्मिका मंदाना को रिप्लेस करेंगी। दरअसल, सच तो ये है कि साई पल्लवी को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन उनकी वजह से रश्मिका की फिल्म से छुट्टी नहीं होगी। क्योंकि एक्ट्रेस को पुष्पा की बहन के किरदार के लिए मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं।
रिपोर्ट की मानें तो, अगर साई पल्लवी फिल्म के लिए हामी भरती हैं तो उन्हें फौरन साइन कर लिया जाएगा। रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म के लिए एक मजबूत और यादगार आदिवासी लड़की का किरदार लिखा गया है और इस रोल के लिए साई के नाम पर विचार किया जा रहा है। वहीं, अल्लू अर्जुन और साई पल्लवी के सीन के लिए लगभग 20 मिनट के रनटाइम की उम्मीद की जा रही है। लेकिन अगर साई इस ऑफर को रिजेक्ट कर देती हैं तो मेकर्स सेकंड ऑप्शन के साथ भी तैयार हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×