W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rashmika Mandanna का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा, इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका एक्सप्रेशन क्वीन के दिल का दर्द

रश्मिका मंदाना को समय समय पर उनकी पर्सनल लाइफ और तमाम चीजों को लेकर कई बार ट्रोल किया गया है, लेकिन इस बार इन तमाम ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने जवाब देने का मन बना लिया है। हाल ही में रश्मिका ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर्स की जमकर क्लास तो लगाई ही, लेकिन साथ ही अपने दिल की बात भी कह डाली।

01:27 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

रश्मिका मंदाना को समय समय पर उनकी पर्सनल लाइफ और तमाम चीजों को लेकर कई बार ट्रोल किया गया है, लेकिन इस बार इन तमाम ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने जवाब देने का मन बना लिया है। हाल ही में रश्मिका ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर्स की जमकर क्लास तो लगाई ही, लेकिन साथ ही अपने दिल की बात भी कह डाली।

rashmika mandanna का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा  इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका एक्सप्रेशन क्वीन के दिल का दर्द

रश्मिका मंदाना जितनी
पॉपुलर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में है,उतनी ही पॉपुलर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी
है। एक्सप्रेशन क्वीन रश्मिका
अपने काम के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। साथ
ही हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। अब इसी बीच रश्मिका का नाम एक बार फिर से चर्चा में है, लेकिन इस बार अपनी
किसी फिल्म या लव लाइफ को लेकर नहीं बल्कि किसी और ही वजह से  लाइमलाइट में बना हुआ है। 

Gorgeous Rashmika Mandanna faking a candid for the camera - Xappie

फिल्मी दुनिया
में अक्सर ऐसा देखा गया है कि कभी न कभी किसी न किसी एक्टर या एक्टर्स को ट्रोलिंग
का सामना करना ही पड़ा है। रश्मिका मंदाना  भी ट्रोलर्स की उन बातों से बच नहीं
पाई और समय समय पर उन्हें उनकी पर्सनल लाइफ और तमाम बातों को लेकर कई तरह की बातें कहीं गई,
लेकिन इस बार लगता है कि रश्मिका मंदाना  ने इन
तमाम ट्रोलर्स को जवाब देने का मन बना लिया है। दरअसल, हाल ही में रश्मिका ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर्स की जमकर क्लास तो लगाई ही, लेकिन साथ ही अपने दिल की बात भी कह डाली।

इंस्टाग्राम पर
एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए रश्मिका लिखती है, ‘बीते कुछ दिनों, हफ्तों और महीनों से मुझे कुछ चीजें परेशान कर रही हैं।
मुझे लगता है कि यह सही समय है, जब मैं इस बारे
में बात करूं। मैंने जब से करियर की शुरुआत की, तभी से काफी नफरत झेल रही
हूं। मैं जानती हूं कि मैं सभी से प्यार की उम्मीद नहीं कर सकती, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि जब तक आप मुझे स्वीकार नहीं करते, आप मेरे लिए नकारात्मकता उगल सकते हैं। यह सब दिल तोड़ने वाला और मनोबल गिराने
वाला है।’

Rashmika Mandanna Pens Long Note On Receiving Hate, Says 'Demoralising When  I Am Being Ridiculed'

रश्मिका ने आगे
लिखा कि इंटरनेट पर फैलाई जा रही इन अफवाहों से उनके और इंडस्ट्री के अंदर या बाहर
के संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं रचनात्मक आलोचना का स्वागत करती हूं, क्योंकि यह मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। लेकिन नफरत और
नकारात्मकता के साथ क्या है? इस पोस्ट के जरिए में किसी को जीतने की कोशिश
नहीं कर रही, लेकिन इस नफरत की वजह से मैं मजबूर महसूस नहीं
करना चाहती। मैं आपके प्यार को जानती हूं और इसे स्वीकार करती हूं। मैं कड़ी मेहनत
करूंगी क्योंकि जैसा मैंने कहा आपको खुश करना मुझे पसंद है। सभी पर दया करो। हम सब
अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।’  

Rashmika Mandanna: 'I want to be an actor with a pan-India appeal' - Odisha  News In English

रश्मिका का यह
पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस पोस्ट को उनके फैंस काफी
सपोर्ट भी कर रहे है। इस पोस्ट के जरिए रश्मिका ने जहां एक तरफ तो ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई तो वहीं, उनके शब्दों में उनका दर्द भी साफ छलक रहा है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×