Rashmika Mandanna Saree Style: पहनें रश्मिका मंदाना जैसे कूर्गी स्टाइल में साड़ी ब्लाउज, दिखेंगी खूबसूरत
आज के इस फैशन के दौर में क्या पहने और कैसे स्टाइलिश दिखें इस बात की बड़ी समस्या बनी रहती है। तो हम आपको बताते हैं कि जितना आप वेस्टर्न ड्रेस में स्टाइलिश लगते हैं उतना ही आप साड़ी पहन कर भी लग सकती हैं।
अगर आपको यकीन न हो तो आप रश्मिका मंदाना को ही देख लीजिये। रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फैशन सेंस बहुत ही अच्छा और बेहतरीन है। उनका साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल औरों से बहुत अलग देखा गया है।
रश्मिका मंदाना ने अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी की कुछ तस्वीरे शेयर की हैं जिसमें उनका साड़ी कैरी करने का स्टाइल थोड़ा अलग है और ये स्टाइल काफी कूल लग रहा है।
रश्मिका ने अपनी एक ब्लू कलर की सिल्क कूर्गी ड्रेपिंग स्टाइल में साड़ी में पिक्चर शेयर की है, जिसमें यह काफी सुंदर नजर आ रही हैं।
इस पिक्चर में रश्मिका ने कूर्गी ड्रेप साड़ी पहनी है। इसे कोडावा स्टाइल ड्रेपिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह कर्नाटक की ट्रेडिशनल साड़ी है और इसको कैरी कर के रश्मिका काफी सुन्दर लग रही हैं।
मस्टर्ड ग्रीन शेड की ये कूर्गी ड्रेपिंग स्टाइल साड़ी में रश्मिका का लुक बहुत ही सिम्पल और खूबसूरत नजर आ रहा है।
सफ़ेद रंग की सिंपल साड़ी में रश्मिका कमाल लग रही हैं। इसमें उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। खुले हुए बाल और सिंपल सी साड़ी ने रश्मिका की खूबसूरती और ज्यादा बड़ा दी है।
अगर आप इस फेस्टिवल पर कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए इस तरह की पिंक साड़ी परफेक्ट रहेगी।
अगर आप कुछ हल्का पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप रश्मिका की ये प्रिंटेड ब्लू साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।