Rasika Dugal Life Story: ‘मिर्जापुर-2′ की बीना त्रिपाठी के ये राज़ जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

‘मिर्जापुर-2′ की बीना त्रिपाठी को ही इस फिल्म का असली हीरो माना जाता है। उन्होंने इसमें दिलचस्प किरदार निभाया, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई

ऐसा नहीं कि उन्होंने इसके पहले फिल्मों में एक्टिंग नहीं लेकिन मिर्जापुर में वीलेन की भूमिका निभाने वाली रसिका दुग्गल ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली।

हालांकि उनकी जिंदगी कि कुछ ऐसी अनकही बातें हैं, जो बेहद दिलचस्प और हैरान कर देने वाली है। उम्मीद है कि ये बातें फैंस को बहुत पसंद आएंगी।

रसिका दुग्गल का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। यहीं से रसिका ने अपनी पढ़ाई भी शुरू की।

FTII पुणे से, जो एक एक मशहूर फिल्म संस्थान है, वहीं से रसिका ने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।

हो सकता है इस बात को जानकर आप हैरान होंगे कि उन्होंने अपनी पहली नौकरी पब्लिक स्पेस में जेंडर के आसपास घूमने वाले एक प्रोजेक्ट पर रिसर्च अस्सिटेंट के तौर पर की।

इसके बाद फिल्मों में आने से पहले उन्होंने थिएटर में भी काफी लंबा समय बिताया और भारत के कई बड़े ड्रामा डायरेक्टर के साथ मिलकर काम किया।

बता दें कि रसिका की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘हामिद’ थी, जिसमें उन्होंने बेहद दमदार एक्टिंग की थी। इसके अलावा उनको कई शॉर्ट फिल्मों के लिए इंटरनेशनल अवार्ड भी मिले।

रसिका ने इरफान खान के साथ भारतीय जर्मन ड्रामा ‘किस्सा’ नाम की फिल्म में भी काम किया, जिसके लिए उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं।

फिल्म ‘मिर्जापुर’ में बीना त्रिपाठी का रोल ही उनकी पहचान बन गया। यह किरदार उनसे बिल्कुल अलग था, जिसको निभाना उनके लिए आसान नहीं था।

रसिका दुग्गल ने इस फिल्म में कई बोल्ड सींस, इमोशनल ग्रे जोन और चालाकी तीनों के मेल वाले किरदार को बड़े ही खूबसूरती से निभाया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया

बीना त्रिपाठी को इस फिल्म में साजिश करने वाली महिला ही नहीं बल्कि एक ऐसी स्त्री बताया गया है, जो पुरुष प्रधान समाज में अपने ही अस्तित्व के लिए लड़ती नजर आती है।

रसिका की कई वेब सीरीज ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है, उन्होंने नेटफ्लिक्स पर ‘दिल्ली क्राइम’ जिसमें डीसीपी वर्तिका के साथ उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन लगती है।

बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जो जानते होंगे कि रसिका दुग्गल बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैे।

साल 2010 में एक्ट्रेस “पाउडर” नाम के टीवी शो दिखाई दीं। इसके बाद 2012 में “उपनिषद गंगा” नाम के मेथेलॉजिकल सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग की।

रसिका, एक्टर मुकुल चड्ढा की पत्नी हैं, जो एक थिएटर आर्टिस्ट के साथ-साथ फिल्म-टीवी एक्टर भी हैं। दोनों FTII में मिले और वहीं से दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई।

Join Channel