For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Airplane का इंजन फेल होने पर RAT बचाएगा आपकी जान

06:00 PM Mar 01, 2024 IST | Nisha Pathak
airplane का इंजन फेल होने पर rat बचाएगा आपकी जान

Airplane RAT Technology: जब हम हवाई यात्रा करते हैं तो सुरक्षित होने के बावजूद मन में डर बना रहता है कि कोई हादसा न हो जाए। कई बार इंजन फेल होने के मामले देखे भी गए हैं। ऐसे में मन में सवाल उठता है कि क्या दुनिया में कोई ऐसी टेक्नोलॉजी है जो एयरक्रॉफ्ट का इंजन फेल होने पर भी लोगों की जान बचा सके? आपको बता दें कि एयरप्लेन में Ram Air Turbine (RAT) टेक्नोलॉजी मिलती है जो ऐसी स्थिति में आपकी जान बचा सकती है।

RAT बचाएगा आपकी जान

राम एयर टरबाइन यानी RAT एक अहम टेक्नोलॉजी है जो हवाई जहाज के इंजन फेल होने पर जान बचाने में मददगार हो सकती है। यह तकनीक कई तरह के एयरक्रॉफ्ट में इस्तेमाल की जाती है। समय के साथ इसे और बेहतर किया जा रहा है, ताकि इंजन फेल होने की स्थिति लोगों की जान ना जाए।

RAT तकनीक क्या है?

RAT यानी राम एयर टर्बाइन एक छोटा टर्बाइन होता है जो हवाई जहाज के बाहर लगा होता है। जब इंजन फेल हो जाता है, तो RAT हवा के बहाव से घूमता है और बिजली पैदा करता है। यह बिजली एयरक्रॉफ्ट के अहम पार्ट्स को को चलाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, जैसे कि हाइड्रोलिक सिस्टम, लैंडिंग गियर, और इंस्ट्रूमेंट्स आदि।

कैसे काम करता है RAT?

RAT को प्लेन के विंग या टेल के हिस्से में लगाया जाता है। जब इंजन फेल हो जाता है, तो RAT को चालू किया जाता है। यह हाइड्रोलिक पंप या इलेक्ट्रिक जेनरेटर से जुड़ा रहता है। यह एक पिनव्हील की तरह होता है. इमरजेंसी की स्थिति में यह टेक्नोलॉजी लोगों की जान बचाने के काम आती है।

इससे प्लेन के बेहद अहम सिस्टम जैसे नेविगेशन, फ्लाइट इंस्ट्रूमेंटेशन, कम्युनिकेशन सिस्टम और फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम चलते हैं। जब सब कुछ फेल हो जाता है, तो पायलट के इलेक्ट्रिकल पैनल में मौजूद पुशबटन से RAT को चालू किया जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×