Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 में एंट्री को लेकर Rati Pandey ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या है सच्चाई

04:08 PM Aug 01, 2025 IST | Arpita Singh
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रति पांडे “Bigg Boss 19” का हिस्सा बनने वाली हैं लेकिन अब उन्होंने इस अफवाह पर  चुप्पी तोड़ी है और इसको लेकर उन्होनें खुद रिएक्ट किया है।

Advertisement
Bigg Boss 19

सोशल मीडिया अफवाहों का सच

कुछ ऑनलाइन फैन्स पेज और एंटरटेनमेंट साइट्स ने दावा किया था कि रति को शो के लिए संपर्क किया जा रहा है या उन्हें ‘कंफर्म कंटेस्टेंट’ बताया जा रहा है लेकिन रति ने खुद साफ शब्दों में कहा कि ये खबरें गलत हैं।  रति ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट कहा,“नहीं, मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं।”  उनका यह बयान उन सभी अटकलों को खारिज करता है, जो सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल्स पर आ रही थीं।

इससे पहले भी कुछ सालों में उन्हें Bigg Boss 15 के लिए ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उस वक़्त उसे रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वे दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थीं—and अब भी फिलहाल वे शो में शामिल नहीं हो रही हैं।

Bigg Boss 19

रति पांडे का टीवी करियर

रति पांडे ने अपनी पहचान ‘Miley Jab Hum Tum’ में नुपुर के रोल से बनाई थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसके अलावा उन्होंने ‘Hitler Didi’, ‘Begusarai’, और ‘Shaadi Mubarak’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है।  उनकी सादगी और उनके अंदाज़ ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में बहुत प्रशंसित अभिनेत्री बना दिया है।

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: क्या खास होने वाला है इस बार?

रति पांडे के अलावा मीरा देओस्थले, अपूर्वा मुखीजा, हनर हाली, दयानश्री वर्मा जैसे नामों का भी शो से जुड़ने की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब तक किसी की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

Bigg Boss 19

तो क्या Bigg Boss 19 के लिए रति पांडे को किया गया अप्रोच?

 

Also Read: Son Of Sardaar 2 के लिए Ajay Devgn ने क्यों नहीं ली फीस? Mrunal Thakur समेत इन एक्टर्स ने भी वसूली मोटी रकम

Advertisement
Next Article