टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नहीं किया E-KYC तो मिलना बंद होगा राशन! कहीं देर न हो जाए जल्द पूरा करें प्रोसेस

06:13 PM Nov 27, 2025 IST | Amit Kumar
Ration Card E-KYC (credit social media )

Ration Card E-KYC: भारत सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत करोड़ों लोगों को कम कीमत या मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों तक पहुंचे, जो वास्तव में इसके हकदार हैं। इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दी है। राशन कार्ड न सिर्फ खाद्य सुरक्षा का दस्तावेज़ है, बल्कि पहचान प्रमाण के रूप में भी काम आता है।

Advertisement

Ration Card E-KYC: कब करवानी होगी राशन कार्ड की e-KYC?

सरकार के नए नियमों के मुताबिक, हर 5 साल में राशन कार्ड की e-KYC कराना जरूरी होगा। कई लोगों ने 2013 में अपनी पिछली e-KYC कराई थी, इसलिए अब उन्हें इसे दोबारा अपडेट करने की जरूरत है। अच्छी बात यह है कि अब इसका पूरा प्रोसेस डिजिटल हो चुका है और इसे आप घर बैठे मोबाइल से पूरा कर सकते हैं।

Ration Card E-KYC (credit social media )

Ration Card Application Online: मोबाइल से राशन कार्ड की e-KYC कैसे करें?

घर बैठे e-KYC करना बहुत आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:

सबसे पहले अपने मोबाइल में Mera KYC App और Aadhaar FaceRD App डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

Ration Card E-KYC (credit social media )

Ration Card E-KYC Kaise Kare: कैसे जानें कि e-KYC सफल हुई या नहीं?

अगर आपने ऊपर दिए स्टेप्स पूरे कर लिए हैं और यह चेक करना चाहते हैं कि e-KYC सही से हुई है या नहीं, तो ये तरीके अपनाएं:

Ration Card E-KYC Steps: ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड की e-KYC कैसे करवाएं?

अगर मोबाइल से e-KYC करने में समस्या हो रही है या ऐप काम नहीं कर रहा है, तो आप यह प्रक्रिया ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी राशन दुकान (Fair Price Shop) या CSC—कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। वहीं आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना होगा। इस दौरान दुकान या CSC पर ऑपरेटर आपके आधार की पुष्टि कर देगा और आपकी e-KYC प्रक्रिया वहीं पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: क्या विदेशी नागरिकों को मिलेगा वोट का अधिकार? SIR पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल

Advertisement
Next Article