Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ration Scam: वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

08:24 AM Oct 27, 2023 IST | Jyoti kumari

ईडी की टीम ने गुरुवार देर रात सार्वजनिक वितरण में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में पश्चिम बंगाल की मौजूदा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ज्योत्रिप्रिया मलिक को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी ईडी द्वारा कोलकाता के बाहरी इलाके साल्ट लेक में मल्लिक के आवास पर तलाशी लेने के एक दिन बाद हुई।

 

जब ईडी के अधिकारी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की मदद से मंत्री को ले जा रहे थे तो मीडियाकर्मी धक्का-मुक्की करते हुए उनके आसपास जमा हो गए, मंत्री ने कहा कि वह "गंभीर साजिश का शिकार" थे। पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को राशन वितरण में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मंत्री को साल्ट लेक स्थित उनके आवास से बाहर ले जाते समय मीडियाकर्मियों से यह कहते हुए सुना गया, "मैं एक गंभीर साजिश का शिकार हूं। ईडी राशन वितरण में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले के सिलसिले में तलाशी ले रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article