बालासाहेब को लेकर अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर बोले राउत-आपको चिंता करने की जरूरत नहीं
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे की आत्मा को ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के लिए गिरफ्तारी पर चोट लगी होगी।
02:08 PM Apr 30, 2022 IST | Desk Team
हनुमान चालीसा विवाद को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने है। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे की आत्मा को ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के लिए गिरफ्तारी पर चोट लगी होगी। केंद्रीय मंत्री के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आपको बालासाहेब की चिंता करने की जरुरत नहीं हैं।
Advertisement
अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा कि हनुमान दलित है उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं ऐसा योगी जी का वक्तव्य था, तो आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए? आपको बालासाहेब जी की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
‘वे हिंदुओं की राजनीति करते, करता हूं उनका सम्मान’, योगी की तारीफ में बोले राउत
उन्होंने कहा, हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं यह देख कर बालासाहेब जरूर खुश होंगे। ऐसे बयान देने वाले अगर हनुमान चालीसा की बात कर रहे हैं तो अश्विनी कुमार चौबे को एक बार फिर ‘योगी चालीसा’ पढ़नी चाहिए। महाराष्ट्र राम और हनुमान का उपासक है। आपने उनके साथ जो बेईमानी की, उस पर बालासाहेब की आंखों में आंसू आ गए होंगे।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र मंत्री का उद्धव सरकार पर हमला
दरअसल, अमरावती से सांसद नवनीत राणा और निर्दलयी विधायत रवि राणा की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हनुमान को चालीसा पढ़ने के लिए किसी को गिरफ्तार किया जा रहा है। अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते। गौरतलब है महाराष्ट्र में इन दिनों हनुमान चालीसा को लेकर विवाद गर्म है।
Advertisement