W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रवीना टंडन ने एक्ट्रेसेस पर लगे लेबल पर तोड़ी चुप्पी, सलमान और आमिर खान को लेकर कह डाली ये बात

इतने सालो तक इस इंडस्ट्री में रहने के बाद अब रवीना टंडन ने इस इंडस्ट्री की एक कड़वी सच्चाई बताई है। आपको बता दे, रवीना टंडन की एक शिकायत है, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

12:26 PM Nov 12, 2022 IST | Desk Team

इतने सालो तक इस इंडस्ट्री में रहने के बाद अब रवीना टंडन ने इस इंडस्ट्री की एक कड़वी सच्चाई बताई है। आपको बता दे, रवीना टंडन की एक शिकायत है, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

रवीना टंडन ने एक्ट्रेसेस पर लगे लेबल पर तोड़ी चुप्पी  सलमान और आमिर खान को लेकर कह डाली ये बात
रवीना टंडन ने बॉलीवुड पर अपनी वो छाप छोड़ी है जो कभी दुँधली नहीं हो सकती। एक्ट्रेस खूबसूरती और एक्टिंग, दोनों ही मामलो में आज भी बॉलीवुड की बड़ी- बड़ी हसीनाओ को टक्कर देती है। उन्होंने जितने साल इंडस्ट्री में काम किया वो हमेशा फैंस के दिल में रही। वही अब भी एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर में कई नई बुलंदियों को छू रही है। रवीना टंडन बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर रूल कर रही है।
Advertisement
Advertisement
लेकिन इतने सालो तक इस इंडस्ट्री में रहने के बाद अब रवीना टंडन ने इस इंडस्ट्री की एक कड़वी सच्चाई बताई है। आपको बता दे, रवीना टंडन की एक शिकायत है, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, हाल ही में उनसे पूछा गया कि ओटीटी ने ये कन्सेप्ट खत्म कर दिया कि अगर आप गैप के बाद काम करो, तो उसे कैमबैक कहें।
इस सवाल के जवाब में रवीना ने कहा, ‘ओटीटी के लिए टैलेंट की जरूरत होती है, लेकिन ओटीटी ने कई चीजों को ठीक कर दिया है। जैसे हीरो को ऐसा दिखना चाहिए और एक्ट्रेस को ऐसे। ये सब चीजें ठीक हुई हैं। रवीना ने कहा कि गैप की बात करें तो, आमिर खान जब लंबे गैप के बाद काम करते हैं, तो आप नहीं कहते कि वो कमबैक कर रहे हैं या फिर ये नहीं लिखते कि 90 दशक के स्टार अब ये कर रहे हैं, या 90 के दशक के स्टार सलमान खान की फिल्म।’
रवीना ने आगे कहा, कि ‘आप लिखते हैं कि 90 के दशक की डिवा माधुरी दीक्षित अब ये कर रही हैं, तो ऐसा क्यों? क्योंकि वो तो कबसे काम कर रही हैं।’ रवीना टंडन ने अपने जवाब से ये तो साफ कर दिया की आज भी इंडस्ट्री में भेदभाव जारी है। कही न कही एक्ट्रेसेस को मेल स्टार्स के मुकाबले ज़्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन इसका कारण सिर्फ इंडस्ट्री का रवईया नहीं बल्कि आम लोगो और मीडिया की भी सोच है। जिसके चलते एक्ट्रेस पर कई लेबल लग जाते है।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×