Raveena Tandon Looks: रवीना टंडन की इन 9 खूबसूरत तस्वीरों पर आ जाएगा आपका भी दिल़
Raveena Tandon Looks: रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी…
11:20 AM Nov 16, 2024 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी
अपनी पहली फिल्म से ही वह बॉक्स ऑफिस पर छा गईं
इसके बाद, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
रवीना ने गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया
एक साल में उन्होंने 8 सुपरहिट फिल्में दीं
1991 में फिल्म पत्थर के फूल से उनका डेब्यू हुआ, जिसमें सलमान खान भी थे
पत्थर के फूल एक एवरेज फिल्म रही, लेकिन इसके बाद 1994 में उन्होंने 8 लगातार हिट फिल्में दीं
इन हिट फिल्मों में अंदाज अपना अपना, लाडला, मोहरा, इम्तिहान, दिलवाले, जमाना दीवाना और परंपरा जैसी फिल्में शामिल हैं
33 साल के करियर में रवीना ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से ज्यादातर हिट और सुपरहिट रही
Advertisement