Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रवीना टंडन ने अपने पुराने दिन याद कर बताई आप बीती, कहा 'वोमिट' तक साफ़ करनी पड़ती थी

बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवा रवीना टंडन एक ज़माने में जवान दिलो की धड़कन हुआ करती थी। फिल्मो में अपने बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से सबके होश उड़ा देती थी। रवीना टंडन फिल्ममेकर रवि टंडन की बेटी है और फिल्मो में उन्हें अपने पिता के नाम की नहीं बल्कि मेहनत और टैलेंट की ज़रूरत पड़ी।

12:45 PM Apr 23, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवा रवीना टंडन एक ज़माने में जवान दिलो की धड़कन हुआ करती थी। फिल्मो में अपने बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से सबके होश उड़ा देती थी। रवीना टंडन फिल्ममेकर रवि टंडन की बेटी है और फिल्मो में उन्हें अपने पिता के नाम की नहीं बल्कि मेहनत और टैलेंट की ज़रूरत पड़ी।

बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवा रवीना टंडन एक ज़माने में जवान दिलो की धड़कन हुआ करती थी। फिल्मो में अपने बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से सबके होश उड़ा देती थी। रवीना टंडन फिल्ममेकर रवि टंडन की बेटी है और फिल्मो में उन्हें अपने पिता के नाम की नहीं बल्कि मेहनत और टैलेंट की ज़रूरत पड़ी। 
Advertisement
बॉलीवुड में नेपोटिस्म है ये सब जानते है लेकिन नेपोटिस्म की वजह से कोई स्टारकिड बॉलीवुड में टिक पायेगा या नहीं ये कोई नहीं कह सकता।  क्यूंकि चाहे कुछ हो अपनी अदाकारी के बल पर कई सुपरस्टार है जिन्हों खुद को बिना किसी गॉड फादर के जीरो से हीरो बनाया है ऐसे में हर स्टारकिड के लिए कम्पटीशन और बढ़ जाता है। रवीना टंडन भी ये मानती है की उन्हें एक फिल्मकार की बेटी होने के बावजूद काफी बुरे दिन देखने पड़े अपने शुरूआती दिनों में। 
90s में अपनी अदाओ की बिजली गिराने वाली रवीना टंडन का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। और हालफिलहाल ही उनकी दूसरी टॉलीवूड फिल्म KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म मोहरा के गानों ‘टिप टिप बरसा पानी’ और ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त ‘में उनके ज़बरदस्त डांसिंग मूव्स ने लोगो का ध्यान अपनी और खिंचा और वह बन गयी मस्त मस्त गर्ल। 
रवीना ने बताया की उनके लिए फिल्मो में काम करना कोई आसान नहीं था।  1991 में फिल्म ‘ पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली रवीना ने बताया की उन्होंने स्टार्टिंग में फिल्मकार प्रह्लाद कक्कड़ के ऑफिस में इंटर्न के तौर पर काम किया है।  फिल्मी फॅमिली से आने के बावजूद उनका बॉलीवुड का सफर आसान नहीं रहा है। अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए रवीना ने बताया की उन्हें स्टूडियो की सफाई तक करनी पड़ती थी। 
हालाँकि वह कभी sure नहीं थी की वह एक्टर बनेंगी लेकिन उन्हें लगता था की शायद यही किस्मत की रीत है और इसी से मैं आगे प्रोग्रेस करुँगी। रवीना ने ये भी बताया की उन्हें एक बार किसी की ‘वोमिट’ भी फ्लोर से साफ़ करनी पड़ी थी। रवीना ने प्रह्लाद कक्कड़ के साथ अपने काम के अनुभव को शेयर करते हुए कहा ‘मेने अपने शुरूआती दिनों में प्रह्लाद सर को असिस्ट किया है और स्टूडियो की सफाई तक की है। कई बार ये मुझे बोलते थे तुम कैमरा के पीछे क्यों हो तुम्हे तो कैमरा के आगे आना चाहिए। I was like “no no , me an actress ? never”
तो मैं तो बस इस इंडस्ट्री में आ गयी ऐंवई ही। मेने कभी नहीं सोचा था की मैं बड़े हो कर एक्ट्रेस बनूँगी”
रवीना ने  KGF 2 में एक प्राइम मिनिस्टर रामिका सेन का रोल किया है।  इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त , यश , प्रकाश राज और श्रीनिधि शेट्टी भी नज़र आयी है। रवीना की आने वाली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ है जो की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। 
Advertisement
Next Article