रवीना टंडन की फैंस की दीवानगी बनी सिर दर्द,घर पर भेंजी खून से भरी शीशियां
नब्बे के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन का चार्म आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। रवीना के फैन फोल्लोविंग आज भी देखने में बनती हैं।लेकिन कभी-कभी फैंस की यही दीवानगी एक्ट्रेसेस के लिए सर दर्द बन जाता हैं। और रबीना टंडन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
01:53 PM Nov 07, 2022 IST | Desk Team
नब्बे के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन का चार्म आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। रवीना के फैन फोल्लोविंग आज भी देखने में बनती हैं।लाखों की संख्या में लोग रवीना के एक दीदार के लिए तरसते हुए दिखते हैं। लेकिन कभी-कभी फैंस की यही दीवानगी एक्ट्रेसेस के लिए सर दर्द बन जाता हैं। और रबीना टंडन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जहां अपने फैंस के पागलपन के किस्से रबीना ने खुद ही साझा किया हैं। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Advertisement
दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया- ‘मेरा एक फैन गोवा में रहता था, जो यह मानता था कि मेरी उससे शादी हुई है औऱ मेरे बच्चे उसके बच्चे हैं। हद तब पार हुई जब उसने अपने खून से भरी शीशियां मुझे कोरियर कीं। सिर्फ शीशियां ही नहीं अपने खून से लिखे खत और अश्लील तस्वीरें भी भेजीं।’
इसके साथ ही रवीना ने यह भी बताया की – ‘एक बार उनके हस्बैंड अनिल थडानी की गाड़ी पर किसी ने बड़ा-सा पत्थर फेंक दिया था, तब पुलिस को फोन कॉल करना पड़ा था.’ रवीना टंडन ने इंटरव्यू में एक और फैन के बारे में बात करते हुए कहा- एक और ऐसा ही फैन था, जो हमारे घर के गेट पर बैठा करता था। एक्ट्रेस ने बताया- वह इस तरह के लोगों से परेशान हो गई थीं, उन्हें लोगों के पागलपन से डर भी लगने लगा था।
वही रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस आखिरी बार इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF चैप्टर 2 में नजर आई थी। जहां फिल्म में रवीना टंडन के रोल और एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था।
और उनके फैंस उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया था। वही इन दिनों रवीना ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने में लगी हैं.
Advertisement