Ravi Bishnoi का बड़ा बयान, Virat-Rohit के टेस्ट रिटायरमेंट पर उठाए सवाल
Ravi Bishnoi : टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर अपनी बेबाक राय दी है। बिश्नोई का कहना है कि इतने बड़े खिलाड़ियों का इस तरह अचानक खेल से दूर होना उनके लिए बेहद चौंकाने वाला था। उन्होंने इशारों ही इशारों में यह भी जताया कि ऐसे दिग्गजों को मैदान से अलविदा कहना चाहिए, ताकि फैंस उन्हें आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए देख सकें।
बिश्नोई ने जताई हैरानी
गेम चेंजर्स पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बिश्नोई ने कहा,विराट और रोहित का संन्यास शॉक की तरह था। क्योंकि आप चाहते हैं कि वो फील्ड से रिटायर होते दिखें। वो इतने महान खिलाड़ी हैं, अगर वो मैदान से रुकसत होते तो और भी अच्छा लगता। भारत के लिए उन्होंने जितना किया है, उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। बिश्नोई ने आगे कहा कि हो सकता है वनडे क्रिकेट में उन्हें शानदार फेयरवेल मिले। आप चाहते हैं कि उन्हें अच्छा फेयरवेल मिले, हो सकता है वनडे क्रिकेट में ऐसा हो। वो तब जाएं जब वो खुद चाहें क्योंकि किसी को ये हक नहीं है कि वो बताए कि उन्हें कब रिटायर होना है। उनका टेस्ट से अचानक रिटायर होना मेरे लिए बहुत शॉकिंग था।
बीसीसीआई पर उठे सवाल
बिश्नोई के इस बयान को क्रिकेट जगत में बीसीसीआई पर सवाल के तौर पर भी देखा जा रहा है। क्योंकि विराट और रोहित ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिससे न सिर्फ फैन्स बल्कि कई खिलाड़ी भी हैरान रह गए। 24 साल के रवि बिश्नोई भले ही एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा न हों, लेकिन उनका टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने अब तक 42 मैचों में 61 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.3 रहा है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट है। इतना ही नहीं, वो टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज भी बन चुके हैं।
Also Read: India और New Zealand के खिलाफ नहीं खेलेंगे Pat Cummins सामने आया बड़ा कारण