Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कैंसर से जंग जीतकर घर लौटीं रवि किशन की मां, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस तरह जताया आभार

भोपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कहे जाने वाले रवि किशन इन दिनों काफी परेशान चल रहे थे। दरअसल अभी कुछ दिन पहले रवि किशन के बड़े भाई ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वही इस दुःख से अभी रवि किशन ठीक से बाहर आए भी नहीं थे की उनकी माँ को कैंसर जैसी भयंकक बिमारी से पीड़ित होना पड़ा।

11:17 AM May 20, 2022 IST | Desk Team

भोपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कहे जाने वाले रवि किशन इन दिनों काफी परेशान चल रहे थे। दरअसल अभी कुछ दिन पहले रवि किशन के बड़े भाई ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वही इस दुःख से अभी रवि किशन ठीक से बाहर आए भी नहीं थे की उनकी माँ को कैंसर जैसी भयंकक बिमारी से पीड़ित होना पड़ा।

भोपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कहे जाने वाले रवि किशन इन दिनों काफी परेशान चल रहे थे। दरअसल अभी कुछ दिन पहले रवि किशन के बड़े भाई ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।  वही इस दुःख से अभी रवि किशन ठीक से बाहर आए भी नहीं थे की उनकी माँ को कैंसर जैसी भयंकक बिमारी से पीड़ित होना पड़ा।  जसके बाद उन्हें टाटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  और इन सबकी जानकारी रवि किशन ने खुद ट्वीट कर सोशल मीडिया पर दी थी।  वही जहा रवि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।  ऐसे में अब रवि किशन ने अपने माँ के स्वास्थ को लेकर भी जानकारी साझा की हैं।
Advertisement
रवि किशन ने साझा की जानकारी 
अभिनेता ने हाल ही में अपने फैंस को जानकारी दी कि उनकी मां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जारी जंग को जीतकर वापस घर लौट आई हैं। रवि किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। अपनी मां संग एक तस्वीर साझा करते हुए रवि किशन ने कैप्शन में लिखा, मां ठीक होकर घर आ गई हैं। आप सभी की प्रार्थना, टाटा कैंसर हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर श्री पंकज चतुर्वेदी जी की सोच समझ और ग्रेट सर्जरी स्मूथ ऑपरेशन ने मेरी माँ को नया जीवन दिया। धन्यवाद, आप सभी का दिल से आभार।
भाई के जाने से सदमे मेॆ हैं रवि किशन
वही रवि किशन ने कुछ महीने पहले ही अपने बड़े भाई रमेश शुक्ला की को खो दिया था। एक्टर के भाई ने 30 मार्च को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली थी। अभिनेता अपने भाई को खोने के दुख से अभी भी ठीक से उभर भी नहीं पाए हैं। हलाकि अब रवि ने फिल्मों से दुरी बना ली हाँ और वो लम्बे समय से राजनीति में अपना पैर जमा चुके हैं। हालांकि अब माँ के ठीक होने की खबर सुनकर एक्टर ने चैन की सास ली हैं।  क्यों की भाई के निधन और मां की बीमारी को लेकर परेशान अभिनेता के लिए यह वाकई राहत भरी खबर होगी कि उनकी मां इस गंभीर बीमारी से जीत हालिस कर घर लौट आई हैं।
Advertisement
Next Article