हार्दिक का मोदी पर तंज, बोले - पेट्रोल पंप का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री वसूली केन्द्र' रखे तो कैसा रहेगा !
NULL
नई दिल्ली: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन का मंगलवार को 18वां दिन है। पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे हार्दिक पटेल की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद वह अपने घर लौट आए और उन्होंने भूख हड़ताल को जारी रखा है। हार्दिक पटेल ने सोमवार को ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करते हुए हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया कि भारत बंद जनता के कष्ट से बेखबर आत्ममुग्ध मोदी सरकार को जगाने के लिए है। उन्होंने कहा कि ओ विकास मैं सोच रहा था, पेट्रोलपंप का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री वसूली केंद्र’ रखे तो कैसा रहेगा!
ओ विकास मैं सोच रहा था,पेट्रोलपंप का नाम बदलकर ” प्रधानमंत्री वसूली केंद्र ” रखे तो कैसा रहेगा !!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 10, 2018
हार्दिक ने ट्वीट करके कहा कि है कच्चे तेल की कीमत जुलाई 2008 में 132 डॉलर थी तो दिल्ली में तेल की भाव 50.62 रुपये प्रति लीटर था. कच्चे तेल की कीमत जनवरी 2016 में सिर्फ 30.5 डॉलर हुई तो दिल्ली में तेल का भाव 59.99 रुपये प्रति लीटर था। यानी कच्चे तेल की कीमत 132 से 30.5 डॉलर, कुल 75% गिरी, लेकिन कीमत 18% बढ़ी। वहीं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने मांग की कि गुजरात की बीजेपी सरकार पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत करे।
निर्दलीय विधायक मेवाणी ने हार्दिक पटेल से भेंट की और उनके आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया। हार्दिक पटेल आरक्षण और कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर शहर के बाहरी इलाके में अपने घर पर 25 अगस्त से उपवास पर हैं। इन निर्दलीय विधायक ने कहा, ‘सरकार को अपना अहं एक तरफ रखकर हार्दिक से ऋण माफी के मुद्दे पर बातचीत करना चाहिए। मैं हार्दिक से अपील करता हूं कि यदि सरकार ध्यान नहीं देती है तो वह आंदोलन के दूसरे तरीकों पर ध्यान दें। ’
उन्होंने पुलिस पर हार्दिक पटेल के समर्थकों पर उनसे मिलने से रोकने का भी आरोप लगाया। मेवाणी के आने से पहले हार्दिक पटेल की पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी हुई जब उनके एक रिश्तेदार को उनसे मिलने से कथित रूप से रोका गया। कॉलोनी के मुख्य द्वार पर अपने रिश्तेदार को रोके जाने की खबर पाक हार्दिक पटेल कार से वहां पहुंचे और पुलिसवालों से कहा कि ‘मेरे रिश्तेदारों को नहीं रोको। ’

Join Channel