W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा में पूरा जोश लेकिन हिमाचल से गायब हैं राहुल, रविशंकर बोले-इतनी उदासीनता क्यों?

हिमाचल में चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रचार मैदान में उतरे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने अभी तक राज्य में किसी भी चुनावी जनसभा को सम्बोधित नहीं किया।

04:00 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

हिमाचल में चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रचार मैदान में उतरे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने अभी तक राज्य में किसी भी चुनावी जनसभा को सम्बोधित नहीं किया।

भारत जोड़ो यात्रा में पूरा जोश लेकिन हिमाचल से गायब हैं राहुल  रविशंकर बोले इतनी उदासीनता क्यों
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रचार मैदान में उतरे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने अभी तक राज्य में किसी भी चुनावी जनसभा को सम्बोधित नहीं किया। इसपर तंज कसते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी हार के डर से हिमाचल में चुनाव प्रचार करने नहीं आ रहे। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, राहुल गांधी कहां हैं, वह कहां लापता हैं? वह एक (भारत जोड़ो) यात्रा पर हैं, लेकिन हिमाचल के साथ इतनी उदासीनता क्यों। कांग्रेस के पूरे नेतृत्व, इससे मेरा आशय है प्रभावी नेतृत्व, उसे हिमाचल के प्रति उदासीनता क्यों है। चुनाव प्रचार एक या दो दिन में थम जाएगा लेकिन ना तो राहुल गांधी और ना ही उनकी मां (सोनिया गांधी) को यहां देखा गया।
चुनावी हार से डर रहे हैं राहुल
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव हार जाने का डर है, इसलिए वह राज्य में नहीं आकर जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी हिमाचल में चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे? हम पूछना चाहते हैं। क्या कांग्रेस पार्टी को हार का डर है? यही वजह है कि अभी छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए और बीजेपी  ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा तथा चार पर जीत प्राप्त की। कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी और जमानत भी जब्त करा ली।
उन्होंने कहा, तेलंगाना में, जहां से राहुल गांधी की यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही है, वहां मुनुगोड़े उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी। इसलिए राहुल गांधी के हिमाचल प्रचार के लिए नहीं आने का स्पष्ट कारण है हिमाचल प्रदेश में चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने से बचना।

कांग्रेस के 60 साल के शासन की तुलना में हमारे 5 सालों का महत्व अधिक : अनुराग ठाकुर

बीजेपी नेता ने कहा, हार और जीत चुनाव के पहलू हैं। उनके नेता हिमाचल में छुट्टी मनाने आएंगे, लेकिन जब राजनीतिक प्रक्रिया के तहत राज्य की जनता से संपर्क की बात आएगी तो वे दूर रहेंगे। यह किस तरह की राजनीति है? इसलिए, मेरा स्पष्ट मानना है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी नहीं आ रहे क्योंकि वे जानते हैं कि चुनाव परिणाम क्या होगा।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×