Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम में दिखेंगे नए खिलाड़ी

उन्होंने इसके बाद श्रीलंका टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीलंका ने एशिया कप में अपनी फील्डिंग के दम पर ही चैंपियन बन गया.

03:00 PM Oct 13, 2022 IST | Desk Team

उन्होंने इसके बाद श्रीलंका टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीलंका ने एशिया कप में अपनी फील्डिंग के दम पर ही चैंपियन बन गया.

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कल मुंबई में एक शो के दौरान बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप के बाद एक अलग तरह की नजर आ सकती हैं. उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली हो सके तो टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं क्योंकि अगले साल वनडे विश्व कप भी खेला जाना हैं और ये खिलाड़ी ध्यान एकत्रित करने के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. वहीं इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम की फिल्डिंग पर बड़ा सवाल उठाया है. 
Advertisement
उनका मानना है कि भारतीय टीम की क्षेत्ररक्षण काफी कमजोर है जिसकी वजह से विपक्षी टीमों को बहुत फायदा होता है. टीम को अपनी फिल्डींग स्तर में सुधार करनी पड़ेगी वरना हमेशा बल्लेबाजी करते हुए भारत को 15-20 रन ज्यादा बनाने की जरूरत पड़ेगी.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी टीम हमेशा भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बना देती, यह सिर्फ भारतीय गेंदबाजी की वजह से नहीं होता, कमजोर फिल्डीग भी इसका मुख्य कारण रहा हैं.
उन्होंने इसके बाद श्रीलंका टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीलंका ने एशिया कप में अपनी फील्डिंग के दम पर ही चैंपियन बन गया. टीम ने काफी अच्छी फील्डिंग की और पाकिस्तान जैसी टीम को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया. रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया,साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीम का फिल्डिंग स्तर बेहतरीन हैं. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब इन देश के खिलाड़ी कैच छोड़ते हैं.
देखा जाए तो रवि शास्त्री की बात काफी हद तक सही है क्योंकि हमने गौर किया है कि जब से रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टीम से बाहर गए तब से भारतीय टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं दिख रहा है जो अपनी फिल्डींग से प्रभावित किया हो. अलग-अलग मैचों में लगभग 1 से 2 कैच हमें ड्रॉप होते दिख ही जाते हैं. तो ऐसे में भारतीय टीम को पूर्व कोच के इन बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 
Advertisement
Next Article