IPL 2022: ये क्या कह गए रवि शास्त्री? बयान सुनने के बाद पैट कमिंस भी रह जायेंगे शॉक्ड
एक टाइम पर रोमांचक मोड़ की तरफ झुक रहे मैच को कमिंस ने एक ही ओवर में अपने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस के मुंह से छीन लिया। ऐसे में कमिंस ने पारी के 16वें ओवर में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज डेनियल सैम्स की जमकर खबर ली और ओवर से 35 रन बटोरते हुए केकेआर को जीत दिलाई।
03:02 PM Apr 07, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 2022 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी बेहतर साबित रही है। केकेआर ने इस सीजन के सबसे ज्यादा चार मैच खेले हैं, ऐसे में तीन जीत के साथ यह टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। जहां टीम बढ़िया फॉर्म में नजर आ रही है तो वहीं केकेआर के ऑलराउंडर पैट कमिंस ने इस सीजन अपना पहला ही मैच खेल सबका दिल जीत लिया है।
Advertisement
एक टाइम पर रोमांचक मोड़ की तरफ झुक रहे मैच को कमिंस ने एक ही ओवर में अपने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस के मुंह से छीन लिया। ऐसे में कमिंस ने पारी के 16वें ओवर में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज डेनियल सैम्स की जमकर खबर ली और ओवर से 35 रन बटोरते हुए केकेआर को जीत दिलाई। इतना ही नहीं कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज किया।
पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने किया रियेक्ट
मैच के बाद अपनी बातचीत में भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, कमिंस ने वास्तव में क्रिकेट के अच्छे गेम को खराब कर दिया है। यह सब ऐसा है जैसे कोई उसके पास से गुजर रहा हो, उसे बताना चाहिए ‘अच्छा खेला पैट। क्रिकेट के अच्छे गेम को खराब करने के लिए धन्यवाद। उसने एक अच्छे गेम को खराब कर दिया।
अपनी इस बातचीत में शास्त्री ने आगे कहा, यह वाकई हैरान करने देने वाली बात है कि एक ओवर में 35 रन। आप एक बार तो खुद ही सोच में पड़ जायेंगे कि आपने ऐसा मैच कब ही देखा होगा, जहां जहां दूसरी टीम का पलड़ा भारी था और फिर यह मुंबई इंडियंस के लिए शायद 60-40 हो जाता है और अगले ओवर में यह खत्म हो गया है। मुझे इस तरह का मैच देखे हुए काफी समय हो गया है और मैंने बहुत क्रिकेट देखा है।
59 वर्षीय शास्त्री ने कमिंस की पारी की तारीफ करते हुए कहा, उसके खेलने के अंदाज को देखो। वह एक मिशन पर आया था। उसने अपने चार ओवर के कोटे में 49 रन लुटाए थे। इसलिए उसने सोचा होगा कि मैं इस मैच को खत्म करने के लिए और अधिक रन बनाने जा रहा हूं और उसने ये करने के लिए मैदान के चारों तरफ शॉट जड़े।
Advertisement