रवि शास्त्री ने बताया कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपने हाल के इंटरव्यू में बताया है की रोहित शर्मा के बाद कौन भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर संभाल सकता है।
01:07 PM Mar 25, 2022 IST | Desk Team
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपने हाल के इंटरव्यू में बताया है की रोहित शर्मा के बाद कौन भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर संभाल सकता है। शास्त्री ने ये भी कहा की रोहित शर्मा शानदार काम कर रहे हैं, लेकिन उनके पास कप्तानी के गिने चुने 2 या 3 साल ही बाकि हैं।
Advertisement
रवि शास्त्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल या श्रेयस अय्यर में से कोई एक टीम इंडिया का अगला कप्तान बन सकता है। शास्त्री ने कहा, ‘विराट कोहली अब कप्तान नहीं हैं, रोहित शर्मा भी सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट के लिए बेस्ट कप्तान रहे हैं। भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा? इस दौड़ में अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं। भारतीय टीम को आगे के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और IPL 2022 इसके लिए मौका है।’
शास्त्री ने आगे कहा, ‘पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था. उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे। यही आईपीएल की खूबसूरती है।’ पंड्या को लेकर शास्त्री ने कहा ‘गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी गेंदबाजी की वापसी पर कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन पूरा देश आईपीएल में उनके हर कदम पर नजर रखेगा।’
Advertisement