कोच रवि शास्त्री ने अब बॉल मार्ले म्यूजियम की कराई सैर, वीडियो वायरल
वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई भारतीय टीम में सबसे ज्यादा कोई मस्ती कर रहा है वह टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हैं। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हरा दिया था
09:31 AM Aug 31, 2019 IST | Desk Team
वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई भारतीय टीम में सबसे ज्यादा कोई मस्ती कर रहा है वह टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हैं। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हरा दिया था जिसके बाद पूरी टीम को एक दिन की छुट्टी दी गई थी। जिसके बाद एंटीगुआ का प्रसिद्ध कोको बे रिसॉर्ट घूमते हुए कोच रवि शास्त्री नजर आए थे। शुक्रवार 30 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीन पार्क में दूसरा टेस्ट शुरु हुआ है।
Advertisement
इससे पहले गुरुवार को बॉब मार्ले म्यूजियम हेड कोच रवि शास्त्री घूमते हुए नजर आए थे। रवि शास्त्री ने अपने ट्विटर अकांउट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। रवि शास्त्री के साथ इन तस्वीरों में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय टीम के कोच के रूप में रवि शास्त्री को इस महीने की शुरुआत में नियुक्त किया गया था। इस रेस में ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन भी थे। इन दोनों उम्मीदवारों से ज्यादा रवि शास्त्री के रिकॉर्ड शानदार रहे और वह दोबारा टीम के कोच बन गए।
रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 71 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने रवि शास्त्री की कोचिंग में 21 मैचों में 13 मैच जीते हैं तो वहीं 60 वनडे मैचों में 43 में जीत और टी20 में 36 मैचों में से 25 जीते हैं।
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज टीम को 318 रनों से करारी हार दी। वेस्टइंडीज की पूरी टीम इस मैच की दूसरी पारी में महज 100 रनों पर ही ढेर हो गई थी। रवि शस्त्री के नए कार्यकाल में यह भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत है।
Advertisement