साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगभग एक साल बाद स्पिनर आर अश्विन ने टीम में वापसी की है और अपने नाम एक क्रीतिमान स्थापित कर दिया है।
10:07 AM Oct 06, 2019 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगभग एक साल बाद स्पिनर आर अश्विन ने टीम में वापसी की है और अपने नाम एक क्रीतिमान स्थापित कर दिया है। आर अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में शानदा गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं मैच के पांचवें दिन दूसरी पारी के दौरान एक और विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है।
Advertisement
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट ली थी और इस रिकॉर्ड की अब बराबरी भातरीय टीम के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने कर ली है। यह इतिहास अश्विन ने साउथ अफ्रीका के डी ब्रूयन को आउट करने के बाद रचा है।
बांग्लादेश के खिलाफ साल 2001 में मुरलीधरन ने 66वें टेस्ट मैच में सबसे तेज 350 विकेट लिए थे जबकि सबसे तेज 350 विकेट टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने भी 66वें टेस्ट मैच में हासिल की हैं। अब मुरलीधन के साथ सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने 7 विकेट लिए हैं।
आर अश्विन ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले अभी तक अनिल कुंबले थे जिनका यह रिकॉर्ड अश्विन ने तोड़ दिया है। अनिल कुंबले ने 77 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था वहीं अश्विन ने यह कीर्तिमान 66वें टेस्ट मैच में किया है।
इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में आर अश्विन ने पांच विकेट भी ली हैं। यह कारनामा अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 27वीं बार किया है। टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने पांच विकेट हॉल अगस्त 2017 के बाद इस मैच में ली हैं। इसके साथ ही सबसे तेज 50,100,150,200,250 और 300 लेने वाले आर अश्विन भारत के स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं।
अश्विन ने पछाड़ा दिग्गजों को
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में अश्विन ने क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने यह कारनामा 69 मैचों में किया, साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने भी यह कारनामा 69 मैचों में किया, डेनिस लिली ने यह कारनामा 70 मैचों में किया और ग्लेन मैक्ग्रा ने यह कारनामा 74 मैचों में किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2019 में अश्विन ने अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। 10 महीनों के बाद अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए अपने इरादों के बारे में सबको बता दिया है।
Advertisement