W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा BJP में हुए शामिल

05:03 PM Sep 05, 2024 IST | Shubham Kumar
ravindra jadeja  भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा bjp में हुए शामिल

Ravindra Jadeja BJP: भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘संगठन पर्व’ के रूप में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की भी बीजेपी मेंबरशिर वाली फोटो वायरल हो रही है, जिससे पता लगता है कि जडेजा भी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं।

Advertisement

Highlights: 

Advertisement

  • रविंद्र जडेजा ने भी ली बीजेपी की सदस्यता
  • विधायक पत्नी रिवाबा जडेजा ने शेयर की फोटो
  • क्या संन्यास के बाद चुनाव लड़ेगा ऑलराउंडर 

अपनी विधायक पत्नी की ही तरह भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है। गुजरात के जामनगर से बीजेपी की टिकट पर विधायक चुनी गईं रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पति की सदस्यता क्रमांक वाली तस्वीर शेयर की। साल 2014 में इसी तरह के सदस्यता अभियान के दौरान और उसके बाद, भाजपा ने कई राज्यों में सरकार बनाई। कुछ राज्यों में तो भाजपा ने पहली बार अपने बूते सरकार बनाई है।

Advertisement

क्या चुनाव लड़ने वाले हैं जड्डू?

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले रविंद्र जडेजा वैसे भी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं। 2023 में आखिरी वनडे खेलने वाले जडेजा क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहने के बाद एक्टिव पॉलिटिक्स में नजर आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान रविंद्र जडेजा को उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा के चुनाव प्रचार की बागडोर संभाले देखा गया था, उन्होंने कई रोड शो भी किए थे। जडेजा इसी महीने से शुरू होने वाली बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

पीएम मोदी ने शुरू किया सदस्यता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता के नवीनीकरण के साथ ही दो सितंबर को केंद्र की इस सत्तारूढ़ पार्टी के साल 2024 के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई। पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों, पदाधिकारियों ओर नेताओं की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत की गई।
प्रधानमंत्री के बाद शाह, नड्डा और राजनाथ सिंह ने भी पार्टी द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×