Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टी20 मैच में रविन्द्र जडेजा ने एक ओवर में लगाये 6 छक्के, बनाये 69 गेंदों में 154 रन

NULL

01:52 PM Dec 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारतीय टीम के ऑलराउंडर और टेस्ट क्रिकेट के टॉप गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटर डिस्ट्रिक्ट टी20 टूर्नामेंट के एक मैच में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये।

Advertisement

राजकोट में खेले गए मुकाबले में जडेजा ने जामनगर की तरफ से खेलते हुए अमरेली के विरुद्ध 69 गेंदों में 154 रनों की धमाकेदार पारी खेली और उनकी टीम ने 121 रनों की एकतरफा जीत हासिल की। रविन्द्र जडेजा ने 15वें ओवर में नीलम वामजा की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाये।

लाजवाब पारी

जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) द्वारा आयोजित इंटर-डिस्ट्रिक्ट टी20 टूर्नामेंट में जामनगर की टीम से खेलते हुए अमरेली टीम के खिलाफ 69 गेंदों पर 154 रनों का धुआंधार पारी खेल डाली। राजकोट में हुए इस मुकाबले में जडेजा की टीम ने 121 रनों से विशाल जीत दर्ज की। जडेजा ने अपनी इस पारी में 10 छक्के और 15 चौके जड़े। यानी उन्होंने अपनी पारी के 120 रन बाउंड्री के ज़रिए ही जड़े।

एक ओवर में छह छक्के

इस मैच में जडेजा ओपनिंग करने उतरे थे। वो 19वें ओवर में आउट हुए लेकिन उससे पहले 15वें ओवर में उन्होंने एक रिकॉर्डतोड़ कमाल कर दिखाया। उन्होंने ऑफ स्पिनर निलम वामजा के इस एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ डाले। वामजा ने मैच में दो ओवर किए और 48 रन लुटा डाले।

दूसरे जडेजा का भी तूफान

इस मैच में रवींद्र जडेजा की टीम में एक और जडेजा शामिल थे। ये थे विश्वराज जडेजा। सीनियर जडेजा को देखकर विश्वराज भी जोश में आ गए और उन्होंने भी इस मैच में 23 गेंदों पर 39 रन जड़ डाले। नतीजतन उनकी टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन तक जा पहुंचा और बाद में उन्होंने 121 रनों से विशाल जीत दर्ज की।

पिछले साल भी ऐसे दिया था जवाब

आपको बता दें कि पिछले साल जब जडेजा को इसी तरह भारतीय वनडे टीम में नहीं चुना गया था तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दोहरा शतक जड़ दिया था। गौरतलब है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी जडेजा के नाम ही दर्ज है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article