Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रविंद्र जडेजा ने अर्जुन अवॉर्ड जीतने के बाद कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को भारतीय टीम के ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

10:10 AM Aug 30, 2019 IST | Desk Team

राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को भारतीय टीम के ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को भारतीय टीम के ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अर्जुन अवॉर्ड लेने के लिए राष्ट्रपति भवन में जडेजा मौजूद नहीं थे। भारतीय टीम के साथ इस समय जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर गए हुए हैं। 
Advertisement
अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए भारतीय सरकार को रवींद्र जडेजा ने दिल से शुक्रिया कहा है। जडेजा ने कहा है कि टीम के लिए खेलने का जब भी उन्हें मौका मिलता है तो उनका यही मकसद होता है कि वह अपनी टीम को जीता सकें।
 
रवींद्र जडेजा का यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में अर्जुन अवॉर्ड से नावाजे जाने पर रविंद्र जडेजा ने कहा है कि, इस सम्मान के लिए मैं भारतीय सरकार को शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं बाकी अर्जुन अवॉर्ड विजेता खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं टीम इंडिया का स्तर उठाऊं और अपने खेल से टीम को जीत दिलाऊं और देश को गौरवान्वित करूं। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खेल पुरस्कार बीते गुरुवार दिए। इस साल राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित बजरंग पुनिया और दीपा मलिक को किया गया। वहीं जडेजा के साथ इन 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मौके पर जडेजा राष्ट्रपति भवन नहीं आए थे।
 वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने 318 रनों से जीत दर्ज की। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरु होगा। भारत 1-0 से इस सीरीज में आगे है। वहीं जडेजा ने पहले टेस्ट में अर्धशतकिया पारी खेली थी। 

Advertisement
Next Article