रविवार को ये आसान उपाय करने से जीवन में आएगी सुख-संपत्ति और सम्मान
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सूर्य की दशा अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली खराब होती है तो उसका असर सेहत, संपत्ति एंव सुख-शांति के साथ-साथ उसे राजा से रंक भी बना देती है।
06:51 AM Mar 08, 2020 IST | Desk Team
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सूर्य की दशा अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली खराब होती है तो उसका असर सेहत, संपत्ति एंव सुख-शांति के साथ-साथ उसे राजा से रंक भी बना देती है। किसी भी व्यक्ति की राशि में सूर्य लगभग एक महीने का रहता है।
अगर व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में होता है तो वह राजा, मंत्री, सेनापति, प्रशासक, मुखिया, धर्म संदेशक आदि बन जाता है। किसी भी जातक के भीतर आत्मकारक सूर्य आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता है। किसी भी मुश्किल परिस्थितियों में वह जातक लोहा लेने वाली ताकत देता है। अगर कुंडली में सूर्य की अवस्था खराब हो तो उसका उल्टा असर व्यक्ति के शारीरिक तथ सफलता की दृष्टि पर पड़ता है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन से उपाए करने से सूर्य की कृपा बनी रहती है।
उगते हुए सूर्य के दर्शन प्रतिदिन करें साथ में ऊं घृणि सूर्याय नमः कहते हुए जल चढ़ाएं। यह उपाए करने से व्यक्ति पर सूर्य देवता की कृपा बनेगी साथ ही कार्य का फल व्यक्ति को न मिलने या अपयश की स्थिति खत्म हो जाएगी। इसके अलावा नई ऊर्जा का संचार आपके अंदर होगा और सफलता के मार्ग पर आप चलते रहेंगे।
सूर्य को प्रतिदिन जल अर्पित करने के बाद पूर्व दिशा में मुख करके लाल आसन में बैठकर नीचे दिए गए इस मंत्र का उचारण 108 बार करें।
”एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।”
लाल रोली, लाल फूल जल में मिलाकर प्रातःकाल सूर्य की किरणों को अर्पित करें। साथ ही माता-पिता का सम्मान करते हुए उन्हें रोजाना उनके चरण स्पर्श करें।
Advertisement
Advertisement