रावत ने महाकुंभ के लिए केंद्र से मांगे 5 हजार करोड़
अनुरोध किया है और श्रीमती सीतारमण ने उन्हें महाकुंभ की सफलता के लिए राज्य सरकार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।
11:45 AM Jun 15, 2019 IST | Desk Team
उत्तरखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को यहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 होने वाले महाकुंभ के लिए एकमुश्त पांच हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की मांग की। श्री रावत ने कहा कि हरिद्वार में 2021 में महाकुम्भ मेला का आयोजन होना है और इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से एक साथ पांच हजार करोड़ रुपए की सहायता देन का अनुरोध किया है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि महाकुंभ बड़ा आयोजन है और इसमें देश विदेश से 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा सुरक्षा आदि को बढाने की आवश्यकता है ताकि मेले में आने वाले लोगों को दिक्कत नहीं हो।
इस सिलसिले में संबंधित विभागों द्वारा सभी स्थायी तथा अस्थायी कार्य अक्टूबर 2020 तक पूरे करने आवश्यक है। उत्तराखण्ड सरकार के सीमित आर्थिक संसाधनों को देखते हुए उन्होंने केंद, से महाकुम्भ के लिए एकमुश्त राशि जल्द स्वीकृति करने का अनुरोध किया है और श्रीमती सीतारमण ने उन्हें महाकुंभ की सफलता के लिए राज्य सरकार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।
Advertisement