RBI ने बैंकों पर की कार्रवाई
पीएनबी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के एक ऋण खाते में धोखाधड़ी से संबंधित जानकारी देने में देरी के कारण यह जुर्माना लगाया गया है।
07:18 AM Aug 04, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पीएनबी ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के एक ऋण खाते में धोखाधड़ी से संबंधित जानकारी देने में देरी के कारण यह जुर्माना लगाया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने भी शेयर बाजार से कहा कि इसी तरह के एक मामले में रिजर्व बैंक ने उसके ऊपर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि एक ऋण खाते में धोखाधड़ी की सूचना देने में देरी होने के कारण यह जुर्माना लगा है।
ओबीसी पर लगाया डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना
रिजर्व बैंक ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) पर डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ओबीसी ने शनिवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के एक ऋण खाते में धोखाधड़ी की सूचना देने में देरी होने के कारण यह जुर्माना लगा है। बैंक ने बताया कि उसे 14 दिनों के भीतर जुर्माने का भुगतान करना होगा।
Advertisement
Advertisement