For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RBI ने की 2024-25 के लिए 2.69 लाख करोड़ का लाभांश देने की घोषणा

आर्थिक पूंजी ढांचे पर RBI का नया दृष्टिकोण

08:52 AM May 24, 2025 IST | Himanshu Negi

आर्थिक पूंजी ढांचे पर RBI का नया दृष्टिकोण

rbi ने की 2024 25 के लिए 2 69 लाख करोड़ का लाभांश देने की घोषणा

भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश देने की घोषणा की, जो पिछले वर्ष से 27.4% अधिक है। यह निर्णय आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 616वीं बैठक में लिया गया, जिसमें वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य की समीक्षा की गई।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश देने की घोषणा की, जो 2023-24 के लाभांश भुगतान से 27.4 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये का लाभांश हस्तांतरिंत किया था। इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भुगतान वितरण 87,416 करोड़ रुपये रहा था। आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की यहां आयोजित 616वीं बैठक में सरकार को रिकॉर्ड लाभांश भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी

इस बैठक की अध्यक्षता गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य की समीक्षा की, जिसमें परिदृश्य से जुड़े जोखिम भी शामिल हैं। इस दौरान निदेशक मंडल ने अप्रैल 2024 मार्च 2025 के दौरान रिजर्व बैंक के कामकाज पर भी चर्चा की और वर्ष 2024-25 के लिए रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट और वित्तीय विवरणों को मंजूरी दी। रिजर्व बैंक ने कहा, केंद्रीय निदेशक मंडल ने लेखा वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 2,68,590.07 करोड रुपये के हस्तांतरण को मंजूरी दी।

गिरावट के बाद सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज आपके शहर में क्या हैं दाम?

आरबीआई ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हस्तांतरित की जाने वाली अधिशेष राशि का निर्धारण संशोधित आर्थिक पूंजी ढांचे (ईसीएफ) के आधार पर किया गया है। केंद्रीय बोर्ड ने 15 मई 2025 को हुईं बैठक में संशोधित ईंसीएफ को मंजूरी दी थी। संशोधित ढांचे में प्रावधान है कि आकस्मिक जोखििम बफर के तहत जोखिम ग्रावधान को आरबीआई के बही-खाते के 7.50 से 4.50 प्रतिशत की सीमा के भीतर बनाए रखा जाना चाहिए। आरबीआईं ने कहा कि संशोधित ईसीएफ के आधार पर और वृहद-आथिक आकलन को ध्यान में रखते हुए कंद्रीय निदेशक मंडल ने आकस्मिक जोखिम बफर को और बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×