क्या नोटों पर से गांधी जी को हटाकर टैगोर और कलाम की होगी तस्वीरें? RBI ने बताया सच
कुछ खबरों में बताया गया था कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम सहित अन्य प्रमुख भारतीयों के चित्रों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं।
04:06 PM Jun 06, 2022 IST | Desk Team
भारतीय नोटों में बहुत जल्द नोबेल विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagor) और 11वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की तस्वीर दिख सकती है? कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही जा रही है। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इनका खंडन किया है।
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए आरबीआई ने एक बयान में कहा कि मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें आई हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चित्र को अन्य लोगों के साथ बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। बयान में कहा गया, ‘‘रिजर्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।’’
दरअसल, पिछले दिनों कुछ खबरों में बताया गया था कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम सहित अन्य प्रमुख भारतीयों के चित्रों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पहले भी देश के महापुरुषों की तस्वीरें लगने की डिमांड हो चुकी है। सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) और सरदार भगत सिंह (Bhagat Singh On indian currency) को फोटो को नोटों में छापने की मांग अक्सर ट्विटर ट्रेंड भी बनती है। समय-समय पर ऐसी डिमांड को लेकर कई पार्टियां भी सामने आ चुकी हैं।
Advertisement