HDFC और Punjab and Sind Bank पर RBI का एक्शन, लगाया लाखों का भारी जुर्माना
HDFC बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है
भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक और Punjab and Sind Bank पर KYC और वित्तीय समावेश के नियमों का उल्लंघन करने पर क्रमशः 75 लाख और 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई 2023 के सर्वेक्षण के आधार पर की गई, जिसमें दोनों बैंकों के नियमों का उल्लंघन सामने आया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक और Punjab and Sind Bank पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगा दिया है। RBI ने बताया कि HDFC बैंक ने KVC के नियमों का पालन नहीं किया था। इल उल्लंघन के कारण HDFC बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं Punjab and Sind Bank पर भी नियमों के उल्लंघन के कारण 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Punjab and Sind Bank पर लगाया क्यों लगाया जुर्माना
RBI ने दो बड़े बैंको पर सख्त एक्शन लेते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगा दिया है। RBI ने बताया कि Punjab and Sind Bank पर बचत बैंक जमा खाता के निर्देशों का पालन ना करना, रिपॉजिटरी’ का निर्माण और वित्तीय समावेश का पालन ना करने पर Punjab and Sind Bank पर 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है।
HDFC पर लगाया क्यों लगाया जुर्माना
HDFC बैंक पर भी कड़ा एक्शन लेते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। RBI ने बताया कि HDFC ने KYC पर RBI के निर्देशों का पालन नहीं किया था। इस नियमों के उल्ल्घन के कारण ही HDFCY बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि KVC का मतलब अपने ग्राहक को जानें होता है और यह सभी बैंक और खाताधारकों के लिए जरुरी होता है।
1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने शुल्क वृद्धि को दी मंजूरी
HDFC पर लगी पेनल्टी
HDFC बैंक पर जुर्माने के साथ ही कई पेनल्टी भी लगाई गई है। बता दें कि बैंकिग रेग्युलेशन ऐक्ट, 1949 के अंतर्गत सेक्शन 47a(1)© और सेक्शन 46(4)(I) के तहत लगाई गई है। दोनों बैंको पर एक्शन लेने की योजना 2023 के एक सर्वे से शुरू की गई थी। इसी सर्वे के आधार पर ही नियमों के उल्लंघन का खुलासा हुआ था। दोनों बैंकों पर नियमों का उल्लंघन करने पर लाखों का जुर्माना और पेनल्टी लगाई गई है।