देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
RBI: जनता के लिए बड़ी खबर है। लोगों को भारी महंगाई से राहत मिलने वाली है। RBI ने महंगाई दर के लिए 4 फीसदी का लक्ष्य रखा है. वहीं रिजर्व बैंक की कोशिश रहती है कि महंगाई को 2 से 6 फीसदी की सीमा के अंदर बनाए रखा जाए।
Highlights
खुदरा महंगाई दर के मोर्चे पर इसी हफ्ते राहत की खबर मिल सकती है। सरकार इसी हफ्ते 12 अप्रैल को मार्च महीने के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े जारी करेगी। रॉयटर्स के एक अनुमान के अनुसार मार्च के महीने में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि इस गिरावट के बाद भी महंगाई दर का आंकड़ा रिजर्व बैंक के 4 फीसदी के लक्ष्य से काफी ऊपर रहेगा। वहीं रॉयटर्स के पोल में आशंका जताई गई है कि अगले कुछ हफ्ते में गर्मी और लू की स्थिति से महंगाई में गिरावट की रफ्तार पर असर पड़ सकता है।
रॉयटर्स के एक पोल के मुताबिक मार्च के महीने में खुदरा महंगाई दर गिरावट के साथ 5 फीसदी के नीचे गिरकर 4.91 फीसदी पर आ सकती है। फरवरी में महंगाई दर 5.09 फीसदी के स्तर पर थी। अगर नतीजे अनुमान के अनुसार आते हैं तो महंगाई 5 महीने के निचले स्तरों पर आ जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई में ये नरमी ईंधन और खाने पीने की वस्तुओं में दाम में आई गिरावट की वजह से देखने को मिलेगी।
ये पोल 4 से 8 अप्रैल के बीच किया था इसमें 50 अर्थशास्त्रियों ने हिस्सा लिया था। बता दें 4.57 फीसदी से लेकर 5.35 फीसदी के बीच हैं। रिजर्व बैंक ने महंगाई दर के लिए 4 फीसदी का लक्ष्य रखा है। वहीं रिजर्व बैंक की कोशिश रहती है कि महंगाई को 2 से 6 फीसदी की सीमा के अंदर बनाए रखा जाए।
रिजर्व बैंक पॉलिसी समीक्षा को लेकर फैसला लेते वक्त महंगाई दर पर ध्यान रखता है। महंगाई दर में कमी से प्रमुख दरों में आने वाले समय में कटौती की उम्मीदें बनी हुई हैं। हालांकि दर रिजर्व बैंक के लक्ष्य से फिलहाल दूर है ऐसे में दरों में कटौती के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। रॉयटर्स के एक अन्य पोल में अनुमान दिया गया था कि रिजर्व बैंक दूसरी तिमाही के बाद से दरों में कटौती की शुरुआत कर सकता है।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।