IPL2022: RCB ने खोला जीत का खाता, तो कोलकाता ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
बुधवार को आईपीएल 2022 के 6ठें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराकर प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है।
11:34 AM Mar 31, 2022 IST | Desk Team
बुधवार को आईपीएल 2022 के 6ठें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराकर प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। वहीं कोलकाता ने इस टूर्नामेंट के अब तक के सबसे छोटे टोटल पर आल आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। कोलकाता की पूरी टीम 128 रन पर ढेर हो गयी।
Advertisement
RCB के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की उन्हें देख कर ऐसा लग ही नहीं रहा था की ये वही गेंदबाज़ हैं जो अपने पिछले मैच में 200 से ज्यादा का टारगेट डिफेंड नहीं कर पाए थे। श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा ने चार विकेट, आकाश दीप के तीन और हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए। वहीं कोलकाता की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज़ आंद्रे रसल ही 20 के स्कोर को पार कर सके हालाँकि वो भी 25 रन बनाकर आउट हो गए।
RCB ने ये मुकाबला जीत तो लिया लेकिन इतना छोटा टोटल होते हुए भी RCB को ये जीत आसानी से नहीं मिली बल्कि एक समय तो ऐसा लग रहा था मानों RCB एक बार फिर हाथ में आया मुकाबला गवाने वाली है। पहले ओवर में अनुज रावत का झटका दूसरे ओवर में डुप्लेसिस का झटका तीसरे में विराट कोहली का, 3 ओवर में 17 के स्कोर पर RCB के तीन विकेट गिर गए थे हालाँकि फिर शेरफेन रदरफोर्ड और डेविड विले ने अच्छी साझेदारी करके मैच को बचा लिया। आखरी ओवरों में भी RCB की पारी लड़खड़ाई मगर वहां दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने कुछ अच्छे शॉट खेल कर RCB को इस सीजन की पहली जीत दिलाई।
Advertisement