For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RCB VS CSK : RCB की प्लेऑफ में एंट्री, चेन्नई को 27 रन से हराकर किया बाहर

01:16 AM May 19, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat
rcb vs csk   rcb की प्लेऑफ में एंट्री  चेन्नई को 27 रन से हराकर किया बाहर

RCB VS CSK, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुई भिड़ंत। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 191 रन ही बना सकी। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 27 रन से अपने नाम किया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो गई है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो गया।

Highlights

  • बेंगलुरु ने चेन्नई को 27 रनों से हराया
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेऑफ में एंट्री, CSK का सफर हुए समाप्त
  • RCB के लिए कप्तान डुप्लेसी ने खेली शानदार पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस पारी में डुप्लेसी ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े। फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी करने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। सैंटनर ने कोहली को लांग ऑन पर डैरिक मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 41 रन बनाए और कैमरून ग्रीन ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन के साथ शानदार पारी खेली। वहीं दिनेश कार्तिक ने 14 रन बनाए तो दूसरी तरफ मैक्सवेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कैमरून ग्रीन ने 17 गेंदों में तीन चोके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ गोल्डन डक का शिकार होते हुए पहली गेंद पर पवेलियन लौटे। डेरिल मिचेल 4 रन बना कर आउट हुए। वहीं मैच को संभालते हुए रचिन रविंद्र ने 37 गेंदों पर 67 रन बनाए। तो दूसरी तरफ अजिंक्य राहणे ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए। मिचेल सैंटनर 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। ऐसे में जडेडा और धोनी ने जिम्मेदारी उठाई और सातवें विकेट के लिए 61 रन की अहम साझेदारी की।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×