RCB vs GT: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, यहां देखे दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएलल 2022 का 67वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला रहा है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
07:25 PM May 19, 2022 IST | Desk Team
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएलल 2022 का 67वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला रहा है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी हैं। गुजरात की टीम में लॉकी फर्ग्युसन को मौका दिया गया है। अल्जारी जोसेफ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस मैच से बाहर कर दिया है। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया है।
Advertisement
आरसीबी के पास चोटी की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अपने आखिरी लीग मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों के लिए आखिरी मौका होगा। बैंगलोर के लिए 20 अंक बना चुकी गुजरात टीम के खिलाफ यह कारनामा करना कतई आसान नहीं होगा लेकिन टी20 में कुछ भी संभव है। बैंगलोर 13 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत से ही आरसीबी का कुछ काम बनेगा । जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे लेकिन अन्य टीमें भी 16 अंकों पर हैं और ऐसी स्थिति में नेट रन रेट की अहम भूमिका रहेगी। आरसीबी का रन रेट माइनस में है जो अंत में उसके लिए घातक साबित हो सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
Advertisement